बीजिंग। चीन में एक ही महीने में दूसरी बार मंगलवार को एक कैंटीन के लंच बॉक्स में चूहे का सिर पाया गया, जिससे देश में खाद्य सुरक्षा पर ऑनलाइन आलोचना और बहस छिड़ गई है। यह जानकारी डॉन ने चीनी मीडिया के हवाले से बुधवार को दी गई।
चीनी सरकारी मीडिया ने कहा कि शिउशान काउंटी के पारंपरिक चीनी चिकित्सा अस्पताल के एक कैंटीन के एक लंच बॉक्स में एक चूहे का सिर पाया गया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल ने कहा कि उसके कैंटीन में कैटरिंग को सरकारी बोली के माध्यम से तीसरे पक्ष से आउटसोर्स किया जाता है और इससे पहले कभी भी इस प्रकार की घटना नहीं हुई है।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कहा कि इससे पहले 1 जून को नानचांग के जियांग्शी इंडस्ट्री पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र ने कॉलेज के कैंटीन में अपने चावल में दांत, आंख और नाक वाली वस्तु का एक वीडियो पोस्ट किया था। कॉलेज के अधिकारियों से तत्काल संपर्क नहीं हो सका। इन दोनों घटनाओं के बाद सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा चीन की खाद्य सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की जा रही है।
2002 में, स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने कहा था कि पूरे देश में खाद्य सुरक्षा उल्लंघन के 5,18,600 मामलों की जांच की गई और उसका निपटारा किया गया। चीनी मीडिया के अनुसार, हाल के वर्षों में चीन की खाद्य सुरक्षा में सुधार हुआ है लेकिन पिछले वर्ष बाजार नियामकों द्वारा किए गए निरीक्षण में कृषि उत्पादों एवं खानपान उद्योग में ज्यादा समस्याएं प्राप्त हुई।