भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा पुलिस ने कंटेनर में फर्नीचर की ओट में गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब एवं बीयर की 130 पेटी शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब की कीमत सात लाख रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर की।
पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के आदेश पर चलाए जा रहे तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत पुर थाना प्रभारी पूरणमल मीणा के निर्देशन पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान अजमेर की ओर से आये एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसमें फर्नीचर की ओट में शराब की पेटियां मिली। इनमें 70 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 50 पेटी बीयर के कैन के मिले।
कंटेनर में सवार दो लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने खुद को चूरू जिले के डाणा निवासी मोनू कुमार मेघवंशी एवं रामपाल बताया। इन लोगों ने कंटेनर में फर्नीचर होने की बात कही। पुलिस ने कंटेनर सहित शराब जब्त कर दोनों आरोपितों को डिटेन किया है।