Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजगढ़ धाम पर महिलाओं में नशा त्यागने की मची होड़ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजगढ़ धाम पर महिलाओं में नशा त्यागने की मची होड़

राजगढ़ धाम पर महिलाओं में नशा त्यागने की मची होड़

0
राजगढ़ धाम पर महिलाओं में नशा त्यागने की मची होड़

अजमेर। समीपवर्ती सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने मंदिर परिसर में बाबा भैरव व मां कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से रविवारीय मेले में धाम पर पिछले कई वर्षो से चलाए जा रहे नशामुक्ति महाअभियान में रविवार को देश-प्रदेश से आई महिलाओं ने पुरूशों की तुलना में अधिक संख्या में नशे की लत को त्यागने के लिए बढ़-चढ़कर नशामुक्ति का संकल्प लेते हुए जीवन में दोबारा कभी नशा नहीं करने का प्रण लिया। इन्हीं महिलाओं में से कुछ महिलााओं ने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने परिवार व समाज में भी नशे में लिप्त महिला व पुरूशों को नशा त्यागने हेतु प्रेरित करेंगी।

धाम पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार की भेंट, दान-दक्षिणा, माला आदि नहीं लाने को कहा। धाम पर हजारों की भीड़ के चलते नसीराबाद थाना प्रभारी महावीर मीणा के साथ चौकी प्रभारी भौम सिंह व पुलिस लाइन अजमेर से आए पुलिस जाप्ते सहित तैनात रहे।

रविवार को बारिश के मौसम के बावजूद धाम पर आए भीड के चलते श्रद्धालुओं को काफी इन्तजार के बाद बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन हुए। सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के पश्चात मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष के भी परिक्रमा कर अपने परिवार के खुशहाली के लिए मन्नत मांगी।