Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महाकालेश्वर मंदिर में चलित भस्मारती के तहत हज़ारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - Sabguru News
होम Breaking महाकालेश्वर मंदिर में चलित भस्मारती के तहत हज़ारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

महाकालेश्वर मंदिर में चलित भस्मारती के तहत हज़ारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

0
महाकालेश्वर मंदिर में चलित भस्मारती के तहत हज़ारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह के पहले दिन चलित भस्म आरती के अंतर्गत आज हजारों दर्शनार्थियों ने दर्शन किए।

श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि श्रावण-भाद्रपद माह में श्रद्धालुओं की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर में तड़के होने वाली भस्मारती के दौरान चलित नि:शुल्क प्रवेश दिया गया।

इसमे बिना पंजीयन के लगभग 30 हज़ार भक्तों ने चलित रूप (बिना रुके) से भगवान श्री महाकालेश्वर के भस्मारती के दर्शन किए। आज महाकालेश्वर भगवान के पट सुबह 3 बजे खुले और 3 बजकर 15 मिनिट से ही श्रद्धालुओं ने नि:शुल्क चलित भस्मारती की व्यवस्था में दर्शन किए।

उन्होंने बताया कि श्रावण- भाद्रपद माह में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए अनुमति नहीं मिलने से श्रद्धालु निराश हो जाते थे। श्रावण माह में भगवान् महाकालेश्वर की भस्मारती हेतु मंदिर के पट आज से आगामी 11 सितम्बर तक प्रत्येक सोमवार प्रात: 2.30 बजे और अन्य दिवस प्रात: 3 बजे खुलेंगे।

मंदिर प्रशासक सोनी ने बताया कि मंदिर को लेकर इस प्रकार की भ्रान्तियां फैलाई जा रही है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य दर्शन के लिए शुल्क लिया जा रहा है, जो पूर्णत: भ्रामक है। सामान्य दर्शनार्थियों को 35 से 45 मिनट तक का समय लग रहा है।

आज सांयकाल तक लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। सभी देव स्थानों की तरह श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी दो सौ पचास रुपए शीध्र दर्शन की व्यवस्था की गई है जिसमें दर्शनार्थीयों को छोटे मार्ग से होकर भगवान के दर्शन करवा रहे हैं।