Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV इनविक्टो लॉन्च, कीमत 24.79 लाख रुपए - Sabguru News
होम Business Auto Mobile मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV इनविक्टो लॉन्च, कीमत 24.79 लाख रुपए

मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV इनविक्टो लॉन्च, कीमत 24.79 लाख रुपए

0
मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV इनविक्टो लॉन्च, कीमत 24.79 लाख रुपए

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम एमयूवी इनविक्टो को लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम मूल्य 24.79 लाख रुपए है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ हिसाशी ताकेउची ने इस वाहन को लॉन्च करते हुए कहा कि 2.0 लीटर इंजन और ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन वाला यह एमयूवी 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह हाइब्रिड सिस्टम कई ड्राइव मोड (ईवी, नॉर्मल, इको और पावर) प्रदान करता है।

यह इंजन, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड के बीच आसान ट्रांजिशन प्रदान करता है। ड्राइविंग की परिस्थिति के आधार पर सेटअप दोनों स्रोर्स की कंबाइंड पावर का भी उपयोग कर सकता है। इनविक्टो की इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड बैटरी निकल-मेटल हाइड्राइड बैटरी पैक पर 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसके तीन मॉडल उतारे हैं जिसमें जेटा प्लस (सात सीटर) की एक्स शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपये, जेटा प्लस (आठ सीटर) की एक्स शोरूम की कीमत 24.84 लाख रुपए और अल्फा प्लस (सात सीटर) की एक्स शोरूम कीमत 28.42 लाख रुपए है। इनविक्टो को मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के माध्यम से 61,860 रुपए के ऑल- इन्क्लूसिव मंथली सब्सक्रिप्शन पर भी खरीदा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इसमें एडवांस सेफ्टी जैसे 6 एसआरएस एयरबैग, 3-पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ई-कॉल फंक्शन के साथ सुजुकी कनेक्ट, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे ढेरों शानदार फीचर, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, पावर टेलगेट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक आदि जैसे यूटिलिटी फीचर की पूरी श्रृंखला के माध्यम से एक आरामदायक और सुविधाजनक अनुभव, एसयूवी के बोल्ड इंप्रेशन के साथ आने वाली मारुति सुजुकी की इनविक्टो तीन कतार वाली एक प्रीमियम यूवी है।

इनविक्टो को नेक्सा के प्रीमियम मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। वहीं यह कार अपने इंटीरियर के साथ ग्राहकों को एक बेहतरीन ऑटोमोटिव अनुभव प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठा का प्रतीक बनने की फिलॉसफी से प्रेरित इनविक्टो को आकर्षक एक्सटीरियर डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसका लुक नेक्सा वाहनों की नई और सफल रेंज की डिज़ाइन के साथ एकदम मेल खाता है। इसका लुक सड़क पर इसको दूसरों से अलग खड़ा करता है। भीतर से, यह वाहन लक्जरी और खूबसूरती की एक नई दुनिया जैसी है।

यह कार स्पेस और कंफर्ट प्रदान करती है। वहीं कम उत्सर्जन के लिए इसमें सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है, जो ईंधन-दक्षता प्रदान करता है। केबिन स्पेस और बेहतरीन फीचर्स के साथ इनविक्टो को अपने सबसे खास ग्राहकों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ग्राहक एक लक्जीरियस एस्कॉर्ट के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं वीकेंड की छुट्टियों में यह कार उनके एक खास साथी की भूमिका भी निभा सकती है।

उन्होंने कहा कि इनविक्टो अपनी डायनेमिक कैरेक्टर लाइन के साथ दमदार लुक में आधुनिक एसयूवी झलक पेश करती है। इसका आकर्षक फ्रंट फेसिया इसे एक मजबूत उपस्थिति प्रदान करती है। इसमें नेक्सा के कुछ खास सिग्नेचर डिजाइन तत्व भी दिए गए हैं।

इसमें अगली पीढ़ी के मल्टीमीडिया और इन्फोटेनमेंट के साथ नए जमाने की कनेक्टिविटी दी गयी है। 25.65 सेमी (10.1-इंच) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर ऑडियो, रिमोट फ़ंक्शनैलिटी के साथ इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट टेक्नोलॉजी और 50 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स जैसे ई-केयर, रिमोट पावर विंडो क्लोज, रिमोट सीट वेंटिलेशन, ई-कॉल इत्यादि। 30 से अधिक फीचर्स के साथ एलेक्सा कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, ड्राइव मोड थीम के साथ 17.78 सेमी (7-इंच) रंगीन मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में इको स्कोर इंडिकेटर शामिल है।