मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल में होने जा रहे पंचायत चुनाव की पूर्व संध्या पर मुर्शिदाबाद जिले में शुक्रवार को एक कांग्रेस कार्यकर्ता की कथित तौर पर भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमले में मृत अरविंद मंडल को इस्लामपुर ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बीच मुर्शिदाबाद के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद ने मृतक के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि हमले में तृणमूल कांग्रेस के गुंडों का हाथ है , हालांकि सत्तारूढ़ दल ने इससे इंकार किया है। मृतक पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का रिश्तेदार था।
विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्तारुढ़ पार्टी के गुंडे रानीनगर ब्लॉक 1 और 2 में उनके समर्थकों के साथ-साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थकों पर भी हमला कर रहे हैं। आठ जून को तीन चरणों में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 18 लोग मारे जा चुके हैं। मुर्शिदाबाद के खारग्राम में इस तरह की यह पहली घटना है।
इससे पहले गुरुवार को मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का में दो लोग उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब वे कच्चे बम बांध रहे थे। घायल व्यक्ति अख्तरुल शेख और अब्दुल लतीफ थे और उन्हें जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।