Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सेवा भावना से करें वंचित वर्ग की मदद : निंबाराम - Sabguru News
होम Headlines सेवा भावना से करें वंचित वर्ग की मदद : निंबाराम

सेवा भावना से करें वंचित वर्ग की मदद : निंबाराम

0
सेवा भावना से करें वंचित वर्ग की मदद : निंबाराम

गोविंदपुरा में अपनी बस्ती अपना हवन योजना का शुभारंभ

कालबेलिया बस्ती में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प घुमंतू जाति उत्थान न्यास के अपनी बस्ती अपना हवन योजना का शुभारंभ गोविंदपुरा-निवारू लिंक रोड बस नंबर 7 का बस स्टैंड के पास सपेरा बस्ती में किया गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे परिवार में कोई कमजोर है तो उसको हम सम्बल देते हैं वैसे ही संघ का प्रकल्प घुमन्तु उत्थान न्यास घुमन्तु जातियों के बहन भाइयों को सम्बल दे रहा है।

घुमन्तु जाति बस्तियों में शिक्षा संस्कार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। लगातार निशुल्क स्वास्थ्य केम्प आयोजित करवा रहे हैं। सनातन संस्कृति संस्कार के लिए हवन करवाए जा रहे हैं। जब किसी को ईश्वर ने आर्थिक सम्पन्न किया है उसको अपने से पिछड़े भाई बहन की मदद करनी चाहिए। यह अहसान नहीं सेवा होनी चाहिए।

इससे पहले आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि शेखावाटी हॉस्पिटल विधाधर जयपुर के निदेशक डॉ सर्वेश शरण जोशी थे। शेखावाटी हॉस्पिटल की ओर से घुमन्तु बस्ती में निशुल्क जांच और निशुल्क उपचार के लिए केम्प लगाया गया।

अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि प्रहलाद शर्मा और महेंद्र कुमार ने देव पूजन करवा कर बस्तीवासियों से विश्व कल्याण की कामना के साथ यज्ञ देवता को आहुति अर्पित करवाई। यज्ञ की पूर्णाहुति में सारी बस्ती में व्यसन छोड़ने का संकल्प लिया।

प्रहलाद शर्मा ने कहा कि यज्ञ व्यक्ति को देने की प्रेरणा देता है। इसलिए धन, समय, साधन, पुरुषार्थ का एक अंश समाज सेवा में लगाते रहना चाहिए। यही भगवान की वास्तविक सेवा है। महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य ने इस अवसर पर कहा कि गायत्री यज्ञ से श्रेष्ठ कोई कार्य नहीं है।

डॉ सर्वेश शरण जोशी ने कहा कि देश की स्वाधीनता में मुग़लों और अंग्रेजो से इन घुमंतू जातियों ने लोहा लिया है । देश को स्वतंत्र कराने में इनका बड़ा योगदान दिया। इंडियन फ़ार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने कहा कि देश में 15 करोड़ घुमंतू जाति के लोग है। उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार देकर मुख्य धारा में लाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। इस मौके पर व्यास सेवा संस्थान की ओर से बस्ती के बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। घुमंतू उत्थान न्यास के महानगर प्रमुख राकेश शर्मा सबका आभार जताया।