नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने माइक्रो एसयूवी बाजार में टाटा पंच की बादशाहत को तोड़ने के लिए आज भारतीय बाजार में अपनी सबसे छोटी एसयूवी एक्सटर लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ उनसू किम ने आज यहां इस अपनी एसयूवी को लॉन्च करते हुए कहा कि अब उनकी कंपनी एसयूवी के हर सेगमेंट में है। यह कंपनी का आठवां एसयूवी उत्पाद है। उन्होंने कहा कि यह एसयूवी बेस्ट इन क्लास फीचर्स से लैस है।
उन्होंने कहा कि ह्युंडई एक्सटर को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, 4-सिलेंडर इंजन में पेश किया गया है। यह इंजन 81 बीएचपी की पॉवर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है।
ह्युंडई एक्सटर में फीचर लोडेड हैं इसमें वॉइस कमांड ऑपरेटेड सनरूफ, 60 कनेक्टेड कार फीचर्स, डुअल कैमरा डैशकैम जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एक्सटर के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, वायरलेस चार्जर, टीपीएमएस, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए जा रहे हैं।
उन्होंने इसको तीन पावरट्रेन विकल्प के साथ लाँच किया गया है जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा और इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.31 लाख रुपए तक है।
इसी तरह से 5 स्पीड एमटी के साथ 1.2 लीटर बाई फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता और इस मॉडल की शुरूआती एक्स शोरूम 7.96 लाख रुपये है। इसी तरह से सीएनजी इंजन वाली एक्सटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये है और यह 27.1 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देता है।
उन्होंने कहा कि 40 से अधिक अत्याधुनिक सुरक्षा फीचर और सभी मॉडल में 26 स्टैंर्डड सुरक्षा फीचरों के साथ एक्सटर इस श्रेणी में नए मानक स्थापित करेगी। इसका बूट स्पेस 391 लीटर है। किम ने कहा कि इस वाहन को विकसित करने पर उनकी कंपनी ने 950 करोड़ रुपए का निवेश किया है।