Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कक्षा में पढ़ाई कर रही छात्राओं पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका, 4 छात्राएं झुलसी - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara कक्षा में पढ़ाई कर रही छात्राओं पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका, 4 छात्राएं झुलसी

कक्षा में पढ़ाई कर रही छात्राओं पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका, 4 छात्राएं झुलसी

0
कक्षा में पढ़ाई कर रही छात्राओं पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका, 4 छात्राएं झुलसी

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ तहसील के महुआ गांव के एक स्कूल की कक्षा में पढ़ाई कर रही छात्राओं पर खिडक़ी से किसी बदमाश ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इससे चार छात्राएं झुलस गई।

घटना के बाद स्कूल स्टाफ एवं छात्राओं में हडक़ंप मच गया। झुलसी छात्राओं को उपचार के लिए मांडलगढ़ चिकित्सालय भिजवाया गया है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।

जानकारी के अनुसार मांडलगढ़ तहसील के महुआ गांव के महात्मा गांधी बालिका विद्यालय में मंगलवार को शिक्षण कार्य चल रहा था। एक कक्षा में खिडक़ी के पास बैठी छात्राओं पर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ छात्राओं पर फेंका। इससे चार छात्राएं झुलस गई। इस घटना के बाद छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। वहीं घटना से स्कूल स्टाफ एवं छात्राओं में हडक़ंप मच गया।

विद्यालय की प्रिंसिपल ने बताया की कक्षा कक्ष में बालिकाएं पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान विद्यालय की खिडक़ी से ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया। जिससे खिडक़ी के नजदीक बैठी 4 बालिकाएं झुलस गई। जिन्हें मांडलगढ़ चिकित्सालय भेजा गया।

उधर, यह खबर जब गांव में पहुंची तो ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीण विद्यालय के बाहर जमा हो गए। ये ग्रामीण वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस बीच, घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी कीर्ति सिंह मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पानी से भरे गहरे खड्डे में गिरने से दो बालिकाओं की मौत

भीलवाड़ा जिले के फुलियाकलां उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को बारिश के पानी से भरे गहरे खड्डे में डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई।

फुलियाकलां पुलिस के अनुसार धनोप तिराहे के पास फूलियाकलां निवासी अनिता नट (6) एवं कोमल नट (14) बकरियां चराकर अपने घर लौट रही थी। रास्ते में धनोप तिराहे के समीप चरागाह मे बने बारिश के पानी से भरे गहरे खड्डे में एक बालिका का पैर फिसल गया। जिसे दूसरी बालिका ने हाथ पकडकर बचाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों बालिकाएं पानी में डूब गई।
दोनों बालिकाओं के डूबने की सूचना समीप ही स्थित पुलिस थाने पर ग्रामीणों ने दी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर पंहुच दोनों शवों को बाहर निकाल कर पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

विभिन्न हादसों में चार व्यक्तियों की मौत

भीलवाड़ा जिले में एक व्यक्ति की ट्रेन से तो दूसरे की घर पर फिसलकर गिरने से, जबकि सडक़ हादसों में दो अन्य लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वकील कॉलोनी निवासी अनिल (61) भीलवाड़ा स्टेशन क्षेत्र में ट्रेन स्टार्ट होने से असंतुलित होकर पैर फिसलने से नीचे गिर पड़े। जैन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह जिले के बदनौर थाना सर्किल में एक अन्य हादसा हुआ। जिसमें बाजूंदा निवासी पैमाराम गुर्जर (80) घर पर पैर फिसलने से गिर गए। गुर्जर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उधर, बडग़ांव में टोल के पास ट्रेलर की टक्कर से बाइक किशनगढ़, राजारेड़ी निवासी छोट बागरिया घायल हो गया। उसे पहले अजमेर एवं बाद में यहां जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक अन्य हादसे में अजमेर रोड़ पर नानकपुरा चौराहे पर घटित हादसे में राजूलाल खटीक (46) निवासी रायला की मौत हो गई। जीआरपी सहित संबंधित थानों की पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।