जयपुर। विश्व संवाद केन्द्र फाउंडेशन की ओर से रविवार को नागरिक पत्रकारिता विषय पर कार्याशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जयपुर प्रांत के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
विश्व संवाद केन्द्र की अध्यक्ष डॉ. शुचि चौहान ने बताया कि वीएसके की गतिविधियां वर्षभर चलती है। इसी कड़ी में रविवार को पाथेयकण संस्थान में नागरिक पत्रकारिता पर कार्याशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नागरिक पत्रकारिता को विस्तृत रूप से समझाया गया।
विभिन्न सत्रों में समाचार लेखन, प्रेस विज्ञप्ति और संपादक के नाम पत्र, फोटो- वीडियो एडिटिंग, पोस्टर निर्माण, सोशल मीडिया में सहभाग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि आज नागरिक पत्रकारिता की सहभागिता से मीडिया का लोकतंत्रीकरण हुआ है।
इंटरनेट के आगमन के बाद नागरिक पत्रकारिता का व्याप बढ़ा है। इसके माध्यम से ग्राउंट जीरो पर बैठा व्यक्ति भी अपनी बात तथ्यों के साथ मुखरता से रख सकता है। उन्होंने बताया कि वीएसके इस प्रकार की कार्यशालाएं जिला स्तर तक आयोजित करेगा। कार्यशाला में आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोज कुमार और प्रांत प्रचार प्रमुख डाॅ महावीर कुमावत भी उपस्थित रहे।