जयपुर। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर शव जलाने की घटना को ह्रदयविदारक घटना बताते हुए राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि इस घटना से एक बार फिर साबित हो गया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश में सबसे विफल गृह मंत्री के रुप में साबित हुए है।
डा पूनियां ने इस घटना पर अपना बयान जारी कर बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के साढ़े चार साल के शासन में 10 लाख से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं, महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ भी अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और अब जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में जो हृदयविदारक घटना हुई है, जिसमें एक मासूम सहित चार लोगों की हत्या कर उन्हें जला दिया गया, इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में बदतर कानून व्यवस्था है, हर दिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। राजस्थान में कहीं भी महिलाएं,बच्चियां और आमजन सुरक्षित नहीं हैं, हालात इतने डरावने हैं कि घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है और घर में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं, यह सब राज्य की अशोक गहलोत सरकार के साढ़े चार साल के कुशासन का परिणाम है।