Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
झुंझुनूं में पिता के हत्यारे बेटे को आजीवन कारावास की सजा - Sabguru News
होम Headlines झुंझुनूं में पिता के हत्यारे बेटे को आजीवन कारावास की सजा

झुंझुनूं में पिता के हत्यारे बेटे को आजीवन कारावास की सजा

0
झुंझुनूं में पिता के हत्यारे बेटे को आजीवन कारावास की सजा

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं के जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र दीक्षित ने बुजुर्ग पिता की हत्या के आरोपी को बेटे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के भौड़की गांव में नितड़ों की ढाणी निवासी छोटूराम ने 9 अगस्त 2019 को अपने 80 साल के पिता शिवमाल की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बॉडी को गुढ़ागौडजी हॉस्पिटल लाया गया। उस वक्त आरोपी के भाई हरिराम ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।

हरिराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। रिपोर्ट में हरिराम ने बताया कि वे 4 भाई हैं। 9 अगस्त की सुबह 9.15 बजे शिवमाल ( 80) खेत में बने मकान की कच्ची रसोई के पास बैठा था। उसी वक्त छोटूराम अपने हाथ में बाकड़ा (दांतला) लेकर आया और बुजुर्ग पिता की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर डाले। शिवमाल वहीं गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने जांच के बाद चालान पेश किया। राज्य सरकार की तरफ से पैरवी करते हुए लोक अभियोजक भारत भूषण शर्मा ने इस्तगासा पक्ष की तरफ से 10 गवाहों के बयान करवाए। इसके अलावा मामले में 29 साक्ष्य पेश किए गए।

न्यायालय में तर्क दिया कि जिस उम्र में पिता को पुत्र के सहारे की जरूरत होती है, उस उम्र में आरोपी ने अपने बुजुर्ग पिता की सेवा करने के बजाए क्रूरता से उसकी हत्या कर दी। यह जघन्य कृत्य है। आरोपी को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। न्यायाधीश ने पत्रावली पर आए साक्ष्यों का बारीकी से विश्लेषण करते हुए आरोपी छोटूराम को सजा व जुर्माना से दंडित किया।