Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
The 'Samyak Darshan' of Acharya Pradeep Dave is the mantra to keep the lifestyle restrained and disciplined - Sabguru News
होम Latest news जीवन शैली को संयमित और अनुशासित रखने का मंत्र आचार्य प्रदीप दवे को सम्यक दर्शन

जीवन शैली को संयमित और अनुशासित रखने का मंत्र आचार्य प्रदीप दवे को सम्यक दर्शन

0
जीवन शैली को संयमित और अनुशासित रखने का मंत्र आचार्य प्रदीप दवे को सम्यक दर्शन
मांउट आबू में पुस्तक विमोचन करते अतिथि।
मांउट आबू में पुस्तक विमोचन करते अतिथि।

सबगुरु न्युज -मांउट आबू। पूर्व आरटीएस आचार्य प्रदीप दवे की पुस्तक सम्यक दर्शन का विमोचन जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल के मुख्य आतिथ्य में मांउट आबू में हुआ। इस पुस्तक में आचार्य प्रदीप दवे ने दैनिक आचार- व्यवहार के आध्यात्मिक नियमो का उल्लेख किया है।
पुस्तक विमोचन के बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय जीवन पद्धति पूर्णतः योगिक और आध्यात्मिक सिद्धांतो से अनुशासित है। इस शैली में दैनिक आध्यात्मिक क्रियाकलाप कैसे होने चहिए उसका वर्णन बेहतर तरीके से किया गया है।

माउंट आबू में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग।

कार्यक्रम की अतिथि होटल हिल्लोक की प्रोपराइटर गीता अग्रवाल ने सम्यक दर्शन में भारतीय खानपान के लिए किए गए नियमों को भी समाहित करने का अनुरोध किया। उन्होंने भारतीय अध्यात्म में खानपान में लोगों को मंसाहार से शाकाहार की तरफ आने को लोगों को प्रेरित करने वाले तथ्यों को समाहित करके अलग से पुस्तक प्रकाशन का अनुरोध किया। इस दौरान मांउट आबू उपखंड आधिकारी सिद्धार्थ पलिनिचामी, जिला परिषद सदस्य दिलीपसिंह मंडानी, स्थानीय व्यवसाई हरेश जैन मंचासीन अतिथियों  ने भी विचार रखे। इनके अलावा सिरोही से चिकित्सक डॉ प्रदीप चौहान, डॉ उषा चौहान, राजेंद्र पुरी, प्रकाश अग्रवाल आदि समेत जिले के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।