सिरसा। हरियाणा में सिरसा के डबवाली उपमंडल के एसडीएम ऑफिस के बाहर बीती रात खालिस्तान का झंडा फहरा दिया गया। इसके साथ ही विभिन्न जगह दीवारों पर रात के समय खालिस्तान जिंदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृह मंत्री अनिल विज को मारने की धमकी लिखी मिली है।
जिसके बाद शहर थाना पुलिस ने सुरक्षा एजेंट रोहताश कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। उधर सोशल मीडिया पर गुरपतवंत सिंह ने एक वीडियो जारी कर इसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।
शहर थाना पुलिस को एस ए रोहताश ने बताया कि वह रोजाना की तरह अल सुबह चेकिंग पर गया तो उसने देखा कि एसडीएम ऑफिस के बाहर झंडा फहराया मिला, वहीं दिवार पर दो जगह खालिस्तानी नारे लिखे मिले जिसमें एक जगह इंग्लिश में हरियाणा खालिस्तान स्थान, पंजाबी में खालिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ मिला व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की चौटाला हाइवे की ओर की दिवार पर तीन जगह साइड जिसमें एक जगह मोदी, खट्टर व विज एसएफजे ठोको, हरियाणा बनेगा एसएफजे खालिस्तान व खालिस्तान एसएफजे जिंदाबाद के नारे लिखे हुए हैं। उसने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखे गए हैं इनका सुराग जुटाकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
शिकायत के बाद शहर थाना प्रभारी शैलेंद्र बिश्नोई ने कहा कि पुलिस ने आरोपी गुरपतवंत सिंह पन्नू व अन्य के खिलाफ आईपीसी धारा 124ए, 120बी, 13ए व जूएपीए एक्ट 1967 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।