Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भीलवाड़ा : किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में 4 महिलाएं सहित 10 आरोपी - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara भीलवाड़ा : किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में 4 महिलाएं सहित 10 आरोपी

भीलवाड़ा : किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में 4 महिलाएं सहित 10 आरोपी

0
भीलवाड़ा : किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में 4 महिलाएं सहित 10 आरोपी

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में किशोरी से दिनदहाड़े दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने के मामले में पांच पुरूष, एक नाबालिग एवं चार महिलाएं आरोपी थी।

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने शुक्रवार शाम को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पन्द्रह वर्षीय किशोरी से दो भाईयों ने दिन दहाडे दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव को धधकती कोयला भट्टी में डालकर भट्टी को बंद कर दिया। साढ़े पांच घंटे बाद जब भट्टी खोली तब तक आधा शव ही जला। यह देखकर कातिल घबरा गए और शव को भट्टी से निकाल कर थेले में भरने के बाद वारदात स्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक फार्म पोंड में डाल दिया गया।

आधे जले शव को पुलिस ने देर रात को गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही से बरामद कर लिया। इस मामले में चार आरोपित गिरफ्तार और नाबालिग निरुद्ध हो चुका है, जबकि चारों महिलाओं को डिटेन कर लिया गया। इनमें 2 महिलाएं आरोपितों की पत्नियां, एक मां आदि है। महिलाओं ने सबूत मिटाने में आरोपितों का साथ दिया था।

सिद्धू ने बताया कि 3 अगस्त को कोटड़ी थाना क्षेत्र की यह किशोरी बकरियां चराने अपने खेत की ओर गई थी। जहां खेत के पास ही भट्टियों में कोयला बनाने वाले तस्वारिया निवासी कान्हा 21 एवं इसके भाई कालु ने इस नाबालिग से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपितों ने मिलकर किशोरी की बॉडी कोयला भट्टी में झोंक दी और भट्टी को बंद कर दिया।

रात करीब 11 बजे आरोपितों ने यह देखने के लिए कि भट्टी को खोला कि शव जल चुका है या नहीं। भट्टी खोलने पर शव आधा जला दिखा। यह देखकर आरोपित सकते में आ गए घबराए आरोपितों ने सबूत मिटाने के लिए भट्टी से शव के बचे अवशेष बाहर निकाले और थेले में भरकर वारदात स्थल से करीब 300 मीटर दूर एक फार्म पोंड में डाल आए।

इस बीच, फार्म पोंड से किशोरी के शरीर के अधजले अवशेष भी देर रात गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही से बरामद कर लिए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिलाओं ने शव को ठिकाने लगाने व सबूत मिटाने में आरोपितों का सहयोग किया था। इस प्रेस वार्ता के दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी भी मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंगरेप के बाद किशोरी को जब भट्टी में डाला गया, तब वह जीवित थी या मृत। इसे लेकर बरामद अवशेष की एफएसएल एवं डीएनए जांच करवाई जाएगी।