Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में निकाला कैंडल मार्च - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में निकाला कैंडल मार्च

अजमेर : किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में निकाला कैंडल मार्च

0
अजमेर : किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में निकाला कैंडल मार्च

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में शुक्रवार शाम भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से भीलवाड़ा में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले रोष व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला।

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी तथा जिलाध्यक्ष भारती श्रीवास्तव की अगुवाई में महिला मोर्चे की सैकडों कार्यकर्ताओं ने मौन कैंडल मार्च में शिरकत की। कैंडल मार्च सर्किट हाउस के नजदीक बजरंग गढ़ चौराहे पर अम्बेमाता मंदिर से प्रारम्भ होकर शहीद स्मारक बजरंगगढ़ पर सम्पन्न हुआ।

कैंडल मार्च में नहीं सहेगा राजस्थानश् अभियान के तहत महिला अत्याचार व बलात्कार के खिलाफ राज्य की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया।

कैंडल मार्च में विधायक वासूदेव देवनानी एवं अनिता भदेल, महापौर बृजलता हाडा, पूर्व जिलाप्रमुख सरीता गैना, प्रदेश पदाधिकारी वंदना नोगिया सहित अनेक महिलाओं ने हिस्सा लिया।

किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या करने के मामले में एएसआई निलंबित

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र मेें किशोरी की सामुहिक दुष्कर्म के हत्या करने के मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस के एक एएसआई को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी भाजपा के नेता सम्पूर्ण थाने को लाईन हाजिर करने की मांग को लेकर कलक्टर आशीष मोदी के चैंम्बर में धरने पर बैठ गए। इस पर कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन भाजपा नेताओं के अड जाने पर डूयूटि अफसर लियाकत अली को निलंबित करने की बात कही जबकि अन्य अधिकारियों और थाने के स्टाफ के बारे में शीर्घ फैसला लेने का आश्वासन दिया, इसके बाद मामला शांत हो सका।

धरने पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, शहर विधायक वि-लशंकर अवस्थी, गोपीचंद मीणा, गोपाल खण्डेलवाल, जब्बर सिंह, अंतर सिंह भडाना, पूर्व जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, प्रधान करण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक सिधू ने कहा कि बालिका की हत्या के बाद जो अवशेष मिले हैं उनकी जांच एफएसएल से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की मांग पर जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस किसी ने लापरवाही बरती उसके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को जल्द सजा मिले ऐसे प्रयास रहेंगे।

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी और सरकार के तय मापदण्ड के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने अवैध रूप से चल रही कोयला भट्टियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई।