Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दो बच्चों एवं पति को छोडकर पाकिस्तान गई अंजु के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar दो बच्चों एवं पति को छोडकर पाकिस्तान गई अंजु के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दो बच्चों एवं पति को छोडकर पाकिस्तान गई अंजु के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
दो बच्चों एवं पति को छोडकर पाकिस्तान गई अंजु के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अलवर। अपने दो बच्चों और अपने पति को अलवर के भिवाड़ी से छोड़कर अपने प्रेमी नसरुल्ला से मिलने गई पाकिस्तान गई अंजू के खिलाफ उसके पति अरविंद ने भिवाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर कारवाही की जाएगी। भिवाड़ी के फूलबाग थाने में दर्ज मामला दर्ज कराया गया है। धारा 366, 494, 500, 506 आईपीसी, 66 आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। अरविन्द ने शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी कर धोखा देने और पाकिस्तान से वाट्सअप कॉल पर धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।

पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंजू नें पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन करके अपना नाम फातिमा रखकर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। अब बताया जा रहा है कि अंजू का वीजा दो माह और बढ़ गया है।

इधर, सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि अरविंद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी अन्जू पुत्री अेपी थॉमस ईसाई, हरचदपुर, भिवाड़ी जिला अलवर के साथ ईसाई धर्म एवं रीति स्वाज के अनुसार बिना किसी दान-दहेज के साधारण तरीके से भिवाडी चर्च में तीन जनवरी 2007 को सम्पन्न हुई थी, जिसके बाद अन्जू बतौर पति-पत्नी जाति एवं पूर्वक भिवाडी जिला अलवर में साथ-साथ रहने लगे।

वैवाहिक सम्बन्धों के चलते अन्जू से एक पुत्री एजल 27 अक्तूबर 2007 को तथा एक पुत्र आरोन 26 अक्तूबर 2017 को पैदा है। उसके बाद अपनी पत्नी अन्जू बच्चों के साथ भिवाडी जिला अलवर (राजस्थान) में रहने लगे।

पत्नी अन्जू पाकिस्तान प्रान्त में रह रहे नसरुल्ला से सोशियल मीडिया फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क में आई तथा नसरुल्ला ने मेरी विवाहिता पत्नी अन्जू को झूठे आश्वासन एवं ऊंचे-ऊंचे ख्वाब दिखाकर एवं प्रलोभन देकर बहला फुसला लिया तथा यह जानते हुए कि अन्जू एक शादीशुदा और उसका पति जीवित है एवं उसके दो बच्चे हैं। को पाकिस्तान आने के लिए विवश कर पाकिस्तान बुला लिया, जिस पर पर अन्जू 21 जुलाई 2023 को समय दोपहर करीब 2.48 बजे पर भिवाड़ी से बिना बताए चली गई।

रिपोर्ट में बताया कि अन्जू ने नसरूला से निकाह कर लिया जो मिडिया के माध्यम से पता चला। अभी तक अंजू ने तलाक नहीं लिया है। बिना तलाक (विवाह विच्छेद) के ही पति (प्रार्थी) के जीवनकाल में ही अन्जू ने पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला के साथ गैरकानूनी तरीके से दूसरी शादी पुनर्विवाह (निकाह) कर लिया है। उसने मेरा और बच्चों का अकारण ही परित्याग किया हुआ है।

अन्जू व नसरूला के इस आपराधिक कृत्य से मुझे समाज, रिश्तेदारी, देश-विदेश में काफी बदनामी हुई है तथा मान-प्रतिष्ठा धूहल हुई है। इसके बाद अन्जू ने पाकिस्तान से ही मोबाईल से पुत्री एंजल के मोबाईल फोन पर वाट्सअप कर मुझसे बात की तथा गाली गलौच कर फोन पर जान से मरवाने की धमकी दी एवं कहा कि मैं भारत वापिस आकर अपने बच्चों को भी अपने साथ पाकिस्तान ले जाकर नसरूला के साथ ही वहीँ पर रहूंगी तथा तुम्हारा ऐसा ईलाज कर दूंगी कि तुम कही के भी नहीं रहोगे।

रिपोर्ट में बताया कि नसरुल्ला से मुझे और मेरे बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है। इस घटना से प्रार्थी को काफी गहरा मानसिक आधात पहुंचा है। उन्होंने नसरुल्ला के खिलाफ कार्रवाही कर गिरफ्तार करने की मांग की है।