जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें ईमानदारी का चोगा ओढ़ने से पहले अपनी सरकार के कारनामों को देखना चाहिए।
जोशी ने सोमवार को जालोर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में श्री गहलोत की नये जिलों के उद्घाटन कार्यक्रम में की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश का प्रशासन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। बिना कमीशन कोई सरकारी कार्य नहीं होते। प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। युवा और किसानों से वादाखिलाफी की गई हैं।
उन्होंने कहा कि आप ईमानदारी की बात करते हैं और लाल डायरी में आपके लाल के भ्रष्टाचार के काले किस्सों की बात सर्वविदित हो चुकी है। आपके भाई पर ईडी का मामला चल रहा है, इसलिए आपके मुंह से ईमानदारी की बातें अच्छी नहीं लगती।
जोशी ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के कोटडी में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं उसकी हत्या की घटना पर पुलिस की कार्रवाई को त्वरित बताया गया जबकि मृतका के पिता थाने में शिकायत दर्ज कराने गए तो उन्हें पुलिस का सहयोग नहीं मिला, मृतका के परिजनों ने ही आरोपियों को पकड़ा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीजी का यह दावा कि दुष्कर्म की घटनाओं में पुलिस तुरंत एक्शन लेकर अपराधियों को पकड़ती है, फर्जी है।
जोशी ने चार दिनों में बारह जिलों का तूफानी दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान जोशी ने जिला समन्वय समिति बैठक और कार्यकर्ताओं से संवाद कर पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा और नए कार्यों के लिए ठोस कार्य योजना तैयार की। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और नए जिला अध्यक्षों को पदभार ग्रहण कराया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान आह्वान किया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताएं महिला अपराध, पेपर लीक, भ्रष्टाचार, बलात्कार, अपराध, किसानों से वादाखिलाफी, तुष्टिकरण जैसे मुद्दे से आमजन को अवगत कराए और केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएं।