अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के बगोदरा क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई तथा नौ लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद-बगोदरा राजमार्ग पर आज अपराह्न मीठापुर पाटिया के पास एक होटल के निकट सड़क पर खड़े ट्रक को तेज रफ्तार बेकाबू मिनी ट्रक (छोटा हाथी वाहन) अचानक पीछे से जा टकराया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई तथा नौ अन्य लोग घायल हो गए। जिनमें पांच महिलाएं, तीन बच्चे और दो पुरूष शामिल हैं।
घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी सुरेन्द्र नगर जिले के चोटीला में माता जी के दर्शन करके एक मिनी ट्रक मे सवार होकर खेड़ा जिला में अपने-अपने घरों की ओर वापस जा रहे थे।
मृतकों की पहचान प्रह्लादभाई म झाला (30), विशालभाई हि झाला (12), माधाभाई झाला की पत्नी रईबेन (40), हिंमतभाई झाला की पत्नी गीताबेन (35), उनकी पुत्री वृष्टीका (7), खेड़ा जिले के कपडवंज निवासी कान्ताबेन जु झाला (45), अभेसंग भे सोलंकी (55), अभेसंगभाई सोलंकी की पत्नी शांताबेन (50), जेसंगभाई सोलंकी की पुत्री जानकीबेन (9) बालाजीभाई परमार की पत्नी लीलाबेन (55) के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।