नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर की भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ता सना खान की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति अमित साहू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में ढाबा चलाने वाले अमित साहू उर्फ पप्पू (37) ने अपने घर में अपनी पत्नी सना खान (34) की डंडे से मारकर हत्या कर दी और बाद में शव को नदी में फेंक दिया।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पैसे और व्यक्तिगत झगड़ों को लेकर अपनी पत्नी को घर में छड़ी से मारकर हत्या कर दी। बाद में उसके शव को बेलखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के मेरेगांव गांव के पास एक पुल से हिरन नदी में फेंक दिया।
नागपुर पुलिस ने बताया कि उसे पूर्वी शहर नागपुर में भाजपा की अल्पसंख्यक सेल की पदाधिकारी सना खान की हत्या के आरोप में शुक्रवार को जबलपुर के गोराबाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आगे कहा कि नदी और उसके आस-पास के इलाकों में पीड़ित के शव को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपने साथी का नाम भी बताया जो अपराध के दौरान उसके साथ मौजूद था और उस व्यक्ति की भी तलाश जारी है। नागपुर पुलिस ने एक अगस्त को मामला दर्ज किया और उसकी टीम ने चार अगस्त को महिला की तलाश में जबलपुर का दौरा किया, जब जांच से पता चला कि उसकी आखिरी लोकेशन जबलपुर के एक घर में थी। पुलिस ने बताया कि जबलपुर और नागपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से साहू के घर की तलाशी ली थी।