जयपुर। राजस्थान में चार शहरों मे दस स्थानों पर प्रधानमंत्री सेल्फी पाइंट लगाए जाएंगे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो जयपुर की ओर से जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में विभिन्न स्थानों पर केंद्र सरकार की योजनाओं एवं पहलों पर समर्पित सेल्फी बूथ लगाए जाएंगे।
ब्यूरो के अनुसार इन योजनाओं में जल जीवन मिशन, सशक्त भारत, वैक्सीन, स्वच्छता, स्टार्ट अप एवं चंद्रयान मिशन शामिल है। जयपुर में रेलवे स्टेशन, नाहरगढ़ किला, सिटी पैलेस, जीपीओ, आर्मी केंट और जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, एम्स जोधपुर एवं जोधपुर रेलवे स्टेशन पर ये सेल्फी पाइंट बनाए जा रहे हैँ। इसी तरह कोटा और उदयपुर स्टेशन पर भी सेल्फी बूथ लगाए जा रहे हैं।