Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
टॉपलेस बॉडी चेक : मिस यूनिवर्स संगठन के इंडोनेशिया से संबंध समाप्त - Sabguru News
होम Breaking टॉपलेस बॉडी चेक : मिस यूनिवर्स संगठन के इंडोनेशिया से संबंध समाप्त

टॉपलेस बॉडी चेक : मिस यूनिवर्स संगठन के इंडोनेशिया से संबंध समाप्त

0
टॉपलेस बॉडी चेक : मिस यूनिवर्स संगठन के इंडोनेशिया से संबंध समाप्त

न्यूयॉर्क। मिस यूनिवर्स संगठन ने इंडोनेशिया में स्थानीय मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में यौन उत्पीड़न के हालिया कांड के बाद अपनी फ्रेंचाइजी के साथ संबंध समाप्त करने की घोषणा की है।

इंडोनेशिया में मंगलवार को सौंदर्य प्रतियोगिता के 6 प्रतियोगियों ने कथित तौर पर आयोजकों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। प्रतियोगियों को कथित तौर पर निशानों के लिए टॉपलेस बॉडी चेक से गुजरना पड़ा था। उनके वकील ने कहा कि प्रक्रिया के दौरान उनमें से पांच की तस्वीरें खींची गईं।

संगठन ने शनिवार को एक्स (टि्वटर) पर कहा कि मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने इंडोनेशिया में अपनी वर्तमान फ्रेंचाइजी, पीटी कैपेला स्वस्तिका कार्या और इसके राष्ट्रीय निदेशक पोपी कैपेला के साथ संबंध समाप्त करने का फैसला किया है। संगठन ने कहा कि मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया में जो कुछ हुआ, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह फ्रेंचाइजी हमारे ब्रांड मानकों, नैतिकता या अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है।

संगठन ने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संगठन ने घोषणा की कि वह मिस यूनिवर्स मलेशिया 2023 को रद्द कर देगा, क्योंकि इसे इंडोनेशियाई कंपनी द्वारा आयोजित किया जाना था।

संगठन ने कहा कि हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि दुनिया भर में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ऊंचाई, वजन या शरीर के आयाम जैसे किसी माप की आवश्यकता नहीं है।

मिस यूनिवर्स एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय प्रमुख सौंदर्य प्रतियोगिता है, जिसका स्वामित्व और संचालन अमरीका और थाईलैंड की कंपनी मिस यूनिवर्स संगठन के पास है। मिस यूनीवर्स मिस वर्ल्ड, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ के साथ चार बड़ी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है।