Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का अजमेर में शुभारम्भ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का अजमेर में शुभारम्भ

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का अजमेर में शुभारम्भ

0
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का अजमेर में शुभारम्भ

अजमेर। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का जिला स्तरीय शुभारम्भ समारोह मंगलवार 15 अगस्त को जवाहर रंगमंच में आयोजित हुआ। राज्य स्तरीय समारोह में जयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न जिलों के लाभार्थियों के साथ संवाद किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्पों का अभिनव प्रयोग किया गया। इसके कारण राजस्थान के उत्सव का माहौल बना है। इन कैम्पों में प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजना की पहुंच आसान हुई है। राज्य के 1.93 करोड़ परिवारों में से 1.80 करेाड़ परिवारों ने कैम्पों में पंजीयन करवाया है। महंगाई राहत कैम्पों में दस योजनाओं का शामिल किया गया है। इनमें मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना भी एक थी। इसका आज शुभारम्भ किया गया। अब एनएफएसए के समस्त लाभार्थी परिवार इससे लाभान्वित हो सकेंगे।

कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय लाभार्थियोें को फूड पैकेट किट वितरित कर योजना को जिले में आरम्भ किया गया है। इसी प्रकार के कार्यक्रम ब्लॉक तथा उचित मूल्य दुकान स्तर पर भी हुए। उचित मूल्य दुकान पर सबसे वृद्ध महिला द्वारा ध्वजारोहण भी किया गया। इन कार्यक्रमों में पोस मशीन के माध्यम से एन्ट्री कर फूड पैकेट वितरित किए गए। समस्त स्थानों पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती एवं डॉ. राजकुमार जयपाल, पूर्व प्रधान मेहरात खान, द्रोपदी, गजेन्द्र सिंह रलावता, नौरत गुर्जर, महेन्द्र सिंह रलावता, सौरभ बजाड़, शैलेन्द्र अग्रवाल, मोहित मल्होत्रा, लक्ष्मी बुन्देल, भरत यादव, उमेश शर्मा, हरि प्रसाद जाटव, चेतन पंवार, सम्भागीय आयुक्त सीआर मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल, अतिरिक्त कलक्टर राजेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल, आयोजन अधिकारी रूद्रा रेणू सहित लाभार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।