Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्वाधीनता दिवस पर अजमेर में विभिन्न स्थानों पर झंडारोहण - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer स्वाधीनता दिवस पर अजमेर में विभिन्न स्थानों पर झंडारोहण

स्वाधीनता दिवस पर अजमेर में विभिन्न स्थानों पर झंडारोहण

0
स्वाधीनता दिवस पर अजमेर में विभिन्न स्थानों पर झंडारोहण

अजमेर। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर राजकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में झंडारोहण किया गया। संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं निवास पर संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने, कलेक्ट्रेट, कलक्टर निवास एवं अजमेर विकास प्राधिकरण पर कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने तथा सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय में पीआरओ संतोष प्रजापति ने ध्वजारोहण किया। जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप पर हर साल की तरह सजावट कर ग्राहकों को उपहार स्वरूप तिरंगा वितरण किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के एडीएसए स्पोर्ट्स ग्राऊन्ड में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने ध्वजारोहण किया। समारोह में राष्ट्रगान के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल परेड का निरीक्षण किया तथा रेल कर्मियों के नाम स्वतंत्रता दिवस सन्देश पढ़ा। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पौधारोपण भी किया गया। आजादी के प्रतीक बेलून छोड़े गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुणांगशु सरकार, मुख्य परियोजना प्रबंधक अनूप कुमार शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, सभी वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, कर्मचारी तथा महिला समाज कल्याण संगठन तथा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रेस क्लब में जिला पत्रकार संघ ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब अजमेर जिला पत्रकार संघ की ओर से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अजमेर जिला पत्रकार संघ (प्रेस क्लब) के संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष मधुसूदन चौहान और सचिव संजय माथुर ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अजमेर जिला पत्रकार संघ के सदस्य रजत बंसल, राजेंद्र गोयल, रामचंद्र बिजरानी, विक्रम बेदी, याकूब खान, रज्जाक खान, नौरतमल कुम्हार, दिलीप कुमार, जितेंद्र (जीतू), मंगल सिंह रावत, अशोक कुमार कुम्हार समेत गणमान्य उपस्थित रहे।

मित्तल हॉस्पिटल में हर्षोल्लास से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस

पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर अजमेर में 77वां स्वतंत्रता दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। राष्ट्रध्वज हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल की उपस्थिति में बाल अतिथि नन्हीं बालिका याश्वी ने फहराया। इस मौके पर हॉस्पिटल में ही उपचार लाभ ले रहे इंटरनेशनल शूटर नरिप सिंह राठौड़ स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्यअतिथि थे। राष्ट्रध्वज तिरंगे को हॉस्पिटल के सुरक्षागार्ड की टुकड़ी ने कैप्टन शंकर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सलामी दी। मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान का गायन किया।

न्यू मैजिस्टिक व्यापारी एसोसिएशन ने फहराया तिरंगा

न्यू मैजिस्टिक व्यापारी एसोसिएशन यूथ ग्रुप ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झंडारोहण कर तिरंगे का वितरण किया। इस मौके पर मिठाई वितरित की मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल, पार्षद नकुल खंडेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक दुलहनी, हरीश जमतानी, दीपक पुरसानी, अशोक पुरसानी, सागर खुशहलानी, अध्यक्ष नीरज नंदा एवं यूथ ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे।

गुजराती स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस

गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री गुजराती महामंडल के अध्यक्ष मुकेश भाई पटेल ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष केएल शर्मा का तथा विद्यालय प्रबंध समिति सचव नितीन भाई मेहता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

नारेली विद्यालय में झण्डारोहण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारेली में आयोजित स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रम में पूर्व सरपंच गंगा गुर्जर, पूर्व आईएएस केके शर्मा तथा हार्डफुलनेस के प्रशिक्षक भगवान सहाय शर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य अर्चना वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व सरपंच देवराज गुर्जर, उप सरपंच मेवा नाथ, पंचायत समिति सदस्य श्योजी राम कुर्डिया, वार्ड पंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

पुष्कर के जोगणिया धाम में गूंजे राष्ट्र भक्ति के गीत

पुष्कर स्थित जोगणिया धाम प्रभाती देवी चेरेटिबल ट्रस्ट ने 77वां स्वतंत्रता दिवस भील परिवारों के साथ धूमधाम से मनाया। संस्था अध्यक्ष एवं ट्रस्ट प्रमुख चन्द्रा ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। महिलाएं और बच्चे राष्ट्र भक्ति के गीतों पर झूम उठे। खुशी के मौके पर सभी को लडडू खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। जरूरतमंद परिवारों को हरी सब्जियां वितरित की गई।

वैशाली नगर जी ब्लॉक में पार्षद ने फहराया तिरंगा

अजमेर। माकडवाली रोड स्थित जी ब्लॉक श्री गणपति विकास समिति की ओर से मंगलवार को सार्वजनिक उद्यान में स्वतन्त्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समिति सदस्यों और कॉलोनीवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर वार्ड 74 की पार्षद रूबी जैन ने ध्वजारोहण किया। समिति अध्यक्ष रमेश चेलानी ने देश की आजादी हेतु संघर्ष करने वाले सपूतों को याद किया। सचिव अजीत कुमार भटनागर ने कहा कि विभाजनकारी ताकतों को एकजुटता से परास्त करने का संकल्प हर भारतवासी को लेना होगा।

डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था ने बस्तियों में फहराया तिरंगा

अजमेर। डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था ने हर वर्ष की तरह इस भी ध्वजारोहण कार्यक्रम शहर की विभिन्न बस्तियों में आयोजित किया। अजमेर शहर कार्य प्रभारी विकास उबाना ने बताया कि चार बस्तियों जीसीए कॉलेज के बाहर झाड़ू वालों की बस्ती, उसरी गेट स्थित लोहार बस्ती, परबतपुरा में ढोल वालों की बस्ती, एक अन्य लोहार बस्ती में झंडारोहण के बाद बच्चों को मिठाई और चॉकलेट बांटी गई। संस्था सचिव सौम्या ने बताया कि संस्था 5 शहरों में संस्था सक्रिय रूप से काम कर रही है। सभी जगह स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पंचशील नगर वार्ड 76 में कई जगह फहरा तिरंगा

अजमेर। पंचशील नगर वार्ड 76 में राजकीय बालिका विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चाणक्य स्मारक एवं सेक्टर-2 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी समेत विभिन्न स्थानों पर 77वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पार्षद अतीश माथुर, शक्ति केंद्र संयोजक राजेंद्र किशोर जोशी, आईटी संयोजक वीपी सिंह, बूथ अध्यक्ष रामवीर सिंह, सर्वेश्वर विजयवर्गीय, लालटून साहू आदि मौजूद रहे।

रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मण्डल की ओर से रक्तदान शिविर

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल में मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मण्डल अमिताभ के निर्देशन में स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में स्वयं मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमिताभ व सहायक सुरक्षा आयुक्त बाल किशन मीणा ने अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए रक्त दान किया। रेलवे सुरक्षा बल अजमेर, ब्यावर, फालना, आबूरोड, मारवाड, भीलवाडा, डुंगरपुर व उदयपुर पोस्टों के बल सदस्यों ने स्वैच्छिक रुप से चिकित्सकों की उपस्थिति में रक्तदान शिविर में बढ चढकर भाग लिया। इस मौके पर कुल 91 यूनिट रक्तदान किया गया।

जश्न ए आजादी कार्यक्रम का भव्य आयोजन

शहीद भगत सिंह नौजवान सभा अजमेर की ओर से आनासागर रीजनल कॉलेज चौपाटी पर 15 अगस्त को शाम को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम जश्न ए आजादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की आरती के साथ पार्षद कुंदन वैष्णव एवं पार्टी के द्वारा किया गया। महापुरुषों एवं शहीदों का भेष धारण किए स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति प्रदान की। मेयो कॉलेज के बालकों द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। कला अंकुर के कलाकारों द्वारा भी नुक्कड़ नृत्य प्रस्तुत किया गया। शिवम पब्लिक स्कूल एवं हरि सुंदर बालिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां दी। संस्था के सदस्यों द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीतों के तराने पेश किए गए। स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से प्रख्यात बांसुरी वादक सरोज गर्ग ने देश भक्ति गीत पर बांसुरी वादन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विदेशी कलाकारों द्वारा देशी धुन पर तनुरा नृत्य प्रस्तुत किया गया।

डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था ने अजमेर की बस्तियों में फहराया तिरंगा

अजमेर में सम्भागीय आयुक्त ने किया ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की ली सलामी