Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वाजपेयी ने पीएम रहते जो देश को दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता : जोशी - Sabguru News
होम Headlines वाजपेयी ने पीएम रहते जो देश को दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता : जोशी

वाजपेयी ने पीएम रहते जो देश को दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता : जोशी

0
वाजपेयी ने पीएम रहते जो देश को दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता : जोशी

जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि पर आज यहां उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

जोशी ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की स्मृति में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल राजनेता थे वरन प्रखर व्यक्ति, कवि और राजनीति में अजातशत्रु के नाम से जाने जाते थे। वह ऐसे नेता थे जिनकी विपक्ष भी सराहना करता था और जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व की प्रशंसा सभी करते थे।

उन्होंने कहा कि हम सब एक ऐसे व्यक्तित्व की बात कर रहे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होने के बाद इस देश को जो दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि छोटे गांव तक सड़क पहुंचेगी। 250 की आबादी से लेकर 1000 तक की आबादी के छोटे गांवों को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कों से जोड़ने का श्रेष्ठ कार्य हुआ।

वाजपेयी का यह सोचना कि जब तक गांव समृद्ध नहीं होगा तब तक देश समृद्ध नहीं हो सकता। उनके कार्यकाल में सर्व शिक्षा अभियान में शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ। किसान को खाद बीज लाने के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़े इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई।

किसानों के लिए फसल बीमा योजना की शुरुआत सबसे पहले उन्हीं के कार्यकाल में हुई। भारत को विश्व स्तर की गोल्डन कॉरिडोर जैसी छह लेन हाईवे सड़क देने का कार्य अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने किया।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ही थे, जिन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण करके भारत की परमाणु शक्ति का लोहा पूरे विश्व में मनवाया। इससे भारत का गौरव सभी दुनियाभर में बढ़ा।