Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शाहपुरा में नहाते समय तालाब में डूबने से तीन मजदूरों की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara शाहपुरा में नहाते समय तालाब में डूबने से तीन मजदूरों की मौत

शाहपुरा में नहाते समय तालाब में डूबने से तीन मजदूरों की मौत

0
शाहपुरा में नहाते समय तालाब में डूबने से तीन मजदूरों की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान में शाहपुरा जिले के बनेडा थान क्षेत्र के घरटा गांव में आज नहाते समय तालाब में डूबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक को ग्रामीणों ने बचा लिया।

बनेड़ा थाने के दीवान एमएल जाट ने बताया कि घरटा गांव में घरटा माताजी मंदिर परिसर में ग्रामीणों की ओर से धर्मशाला का निर्माण करवाया जा रहा है। धर्मशाला पर आरसीसी की छत डालने के लिए गुरुवार को बिजय नगर क्षेत्र के कुछ मजदूर आए थे। शाम को छत डलने के बाद चार मजदूर मंदिर के पास ही तालाब पर नहाने के लिए गए थे। जहां ये मजदूर गहराई में चले गए।

बताया गया है कि मजदूरों को तैरना नहीं आता था, इसके चलते ये डूब गए। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने अफरा-तफरी के बीच, तालाब में डूबे इन मजदूरों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे एक ही मजदूर को बचा पाए, शेष तीन मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई।

ग्रामीणों ने शवों को तालाब से निकलवाते हुए बनेड़ा पुलिस को सूचना दी। इस बीच, हादसे की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। उधर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया।

घर में बने टैंक में गिरने से महिला की मौत

भीलवाडा के सुभाषनगर थाना इलाके में एक महिला की घर में ही बने टैंक में गिरकर डूबने से मौत हो गई। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार शिव मंदिर सुभाषनगर निवासी 45 वर्षीय लीला गुर्जर घर में ही बने पानी के टैंक में गिर गई, जिससे वह पानी में डूब गई। इसकी भनक लगते ही परिजनों ने उसे टैंक से निकाला और जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक ने मालगाडी के आगे कूदकर की खुदकुशी

भीलवाड़ा-चित्तौडगढ़़ रेल मार्ग पर पुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने मालगाड़ी के आगे आकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले युवक ने सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा था। पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक जमना लाल ने बताया कि बुधवार रात भीलवाड़ा से चित्तौडगढ़़ की ओर जा रही मालगाड़ी संगम हाउस के सामने पहुंची ही थी कि एक युवक मालगाड़ी के सामने आ गया। इससे युवक का सिर फट गया और पैर कट गया। लोको पायलट ने इसकी सूचना भीलवाड़ा स्टेशन मास्टर के जरिये कंट्रोल रूम को दी।

इसके बाद मंगरोप, पुर, कोतवाली और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट से जाब्ता मौके पर पहुंचा। एएसआई ने बताया कि मृतक पेंट शर्ट पहने हुए था, जिसकी जेब में आधार कार्ड और एक सुसाइड नोट मिला। इसके आधार पर मृतक की पहचान हलेड़ निवासी चंपालाल प्रजापत 42 के रूप में कर ली गई।