अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर के श्री रमा वैकुण्ठ मंदिर में सावन के झूले (हिण्डोले) शनिवार छोटी तीज से शुरू होंगे, ये पन्द्रह दिनों तक चलेंगे।
नए रंगजी के नाम से विख्यात मंदिर व्यवस्थापक सत्यनारायण रामावत ने बताया कि 15 दिवसीय महोत्सव के दौरान दैनिक रत्न आभूषणों से सुसज्जित भगवान के हिण्डोले सजाये जाएंगे। भगवान बैकुंठनाथ, रंगनाथ, महालक्ष्मी, गोदाम्बाजी का विशेष श्रृंगार होगा। साथ ही झूला मंडप में विद्युत यंत्रों से सजीव रामलीला, गो-दोहन लीला, रासलीला, नृसिंह लीला, शिव तांडव नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में ही पुष्कर, अयोध्या, वृंदावन, चित्रकूट, हरिद्वार, बद्रीनाथ आदि तीर्थ स्थलों को भी दर्शनार्थ दर्शाया जाएगा।
श्रद्धालों एवं भक्तों के लिए शाम 7 से 10 बजे तक दर्शन उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि हर साल इसी तरह का आयोजन होता है, जिसमें आस-पास के अलावा दूरदराज से भी भक्त आते हैं। पुरूषों के साथ महिलाओं व बच्चों में हिण्डोले देखने का विशेष उत्साह रहता है। पुष्करवासी भी इसके दर्शन करने बड़ी संख्या में आते हैं।