Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में सिंधुपति महाराजा दाहिर सेन जयंती पर निकाली साइकिल रैली - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में सिंधुपति महाराजा दाहिर सेन जयंती पर निकाली साइकिल रैली

अजमेर में सिंधुपति महाराजा दाहिर सेन जयंती पर निकाली साइकिल रैली

0
अजमेर में सिंधुपति महाराजा दाहिर सेन जयंती पर निकाली साइकिल रैली

अजमेर। सिंधु पति महाराजा दाहरसेन की 1354वीं जयंती पर शनिवार को एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूली और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ महिला पुरुष और बुजुर्गों ने उत्साह के साथ भाग लेकर साइकिल रैली को यादगार बनाया। रैली सुबह 7.30 बजे अर्णराज उद्यान आनासागर जेटी से प्रारंभ होकर दाहरसेन स्मारक पर संपन्न हुई।

रैली के संयोजक विनीत लोहिया के अनुसार दाहिरसेन जयंती के सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ साइकिल रैली से किया गया। इसमें भारी संख्या में भाग लेने पहुंचे छात्र छात्राओं को राजस्थान धरोहर एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के पूर्व सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ललित नागरानी और अमर सिंह राठौड़ ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली पुरानी चौपाटी से रवाना होकर वैशाली नगर रीजनल कॉलेज तिराया पुष्कर रोड होते हुए करीब 5 किलोमीटर दूरी तय कर दाहिर सेन स्मारक पहुंचकर संपन्न हुई। रैली का मार्ग में अनेक सामाजिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। दाहिर सेन स्मारक पर सभी प्रतिभागियों को विशेष एवं स्वास्थ्यवर्धक अल्पाहार दिया गया। इस अवसर पर लकी ड्रॉ के माध्यम से द साइकिल वाले ललित नागरानी की ओर से प्रथम पुरस्कार साइकिल व 11 सांत्वना पुरस्कार निकाले गए। यह सभी पुरस्कार जयंती के मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान 25 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर तुलसी सोनी, गौरव मीरवानी, राजा सोनी, आनंद परवानी, संजय खानवानी, मुकेश आहूजा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, रामस्वरूप कुड़ी, सुमन, योगी अमर सिंह, अंजलि हरवानी, रुक्मणी वाधवानी, अमन कौर, राजकुमार एवं अनिल कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। सभी वक्ताओं ने पर्यावरण को शुद्ध बनाने प्राकृतिक संपदा पेट्रोल डीजल की बचत कर सप्ताह में दो दिन साइकिल चलाने एवं स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देने का आह्वान किया।

लकी ड्रॉ प्रथम पुरस्कार सुमित पवार व सांत्वना पुरस्कार रिषभ अग्रवाल हितेश मीणा, विनय धनवानी, कपिल विजयवर्गीय, गोविंद नागोरा, दीपक खारोल, लकी नाथ, योगेश शर्मा, गुरदेव सिंह जसपाल, निखिलेश सैनी एवं कपिल के नाम रहा।

ये रहे साइकिल रैली के विजेता

छात्र वर्ग : जितेंद्र कासलीवाल, डीआर गौड़ एवं मिखिलेश सैनी
छात्रा वर्ग : मितिशा देवनानी, कुसुम कंवर एवं दिव्या शर्मा
पुरुष वर्ग : नीरज चौधरी, जितेंद्र शर्मा एवं कपिल विजयवर्गीय
महिला वर्ग : अंजलि हरवानी