Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जल्द हार मानने वालों में नहीं हूं मैं : गीतांजलि मिश्रा - Sabguru News
होम Entertainment जल्द हार मानने वालों में नहीं हूं मैं : गीतांजलि मिश्रा

जल्द हार मानने वालों में नहीं हूं मैं : गीतांजलि मिश्रा

0
जल्द हार मानने वालों में नहीं हूं मैं : गीतांजलि मिश्रा

लखनऊ। छाेटे पर्दे की सदाबहार एक्ट्रेस गीताजंलि मिश्रा का कहना है कि नई चुनौतियां उनके अभिनय को और सशक्त बनाती है और वे जल्द हार मानने वालों में नहीं है।

एण्डटीवी में घरेलू कॉमेडी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में नई राजेश सिंह (रज्जो) की भूमिका को स्वीकार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में जब ये शो शुरू हुआ था तब भी रज्जाे के किरदार के लिए उनके पास आफर था मगर समय की कमी के चलते वे इसे स्वीकार नहीं कर सकी थी मगर अब तब घर घर में यह किरदार स्थापित हो चुका है तब इसके रिप्लेसमेंट के तौर पर काम करना चुनौती भरा है। मगर यह काम वे पहले भी कर चुकी है और भरोसा है कि वह अपने किरदार के प्रति न्याय कर सकेंगी।

गीतांजलि ने शनिवार को कहा कि एक स्थापित भूमिका को निभाना कभी आसान नहीं होता है, क्योंकि दर्शकों का एक्टर और किरदार, दोनों से गहरा लगाव रहता है। हालांकि मैं पूरे दिल से इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हूं। मुझे यह किरदार बखूबी निभाने की अपनी काबिलियत पर भरोसा है, क्योंकि मुझे यह रोल काफी पसंद है और मैंने इस शो को बहुत करीब से फॉलो किया है। मैं इस किरदार की बारीकियों और इसे ज्यादा दिलकश बनाने पर ध्यान दे रही हूँ और साथ ही इसके लुक्स और तौर-तरीकों पर खरा रहना चाहती हूं।

वाराणसी की मूल निवासी गीतांजलि ने क्राइम पेट्रोल, कुंडली भाग्य, बालिका वधू, नागिन, रंगरसिया, सावधान इंडिया और अघोरी जैसे सीरियल में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उन्होंने 2020 में अनुराग बसु की फिल्म लूडो में भी काम किया।

अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अभिनय के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली है और न ही किसी थियेटर में काम किया। उन्हें एक परिचित के जरिये टीवी में काम करने का आफर मिला और उनका अभिनय का सफर शुरू हो गया, जिसमें साल दर साल उन्होंने निखार लाने का प्रयास किया है और काफी हद तक सफलता मिली है।