Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चित्तौड़गढ़ : मामूली बात पर छात्रों में साम्प्रदायिक संघर्ष, 6 घायल, 36 अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Chittaurgarh चित्तौड़गढ़ : मामूली बात पर छात्रों में साम्प्रदायिक संघर्ष, 6 घायल, 36 अरेस्ट

चित्तौड़गढ़ : मामूली बात पर छात्रों में साम्प्रदायिक संघर्ष, 6 घायल, 36 अरेस्ट

0
चित्तौड़गढ़ : मामूली बात पर छात्रों में साम्प्रदायिक संघर्ष, 6 घायल, 36 अरेस्ट

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड स्थित एक निजि विश्वविद्यालय में स्थानीय छात्रों एवं कश्मीरी छात्रों के बीच खाने को लेकर हुआ मामूली विवाद साम्प्रदायिक संघर्ष में बदल गया और दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी में आधा दर्जन छात्र घायल हो गए।

पुलिस ने छात्रों के दोनों गुटों की ओर से परस्पर मामले दर्ज कर तीन दर्जन छात्रों को गिरफ्तार किया है। यहां पर कश्मीरी छात्रों के कारण साम्प्रदायिकता की यह तीसरी बड़ी घटना है।

प्राप्त जानकारी अनुसार गत रात्रि विश्वविद्यालय परिसर में हॉस्टल में रह रहे छात्र भोजन करने मैस में गए थे जहां पर कश्मीरी छात्रों व स्थानीय छात्रों के बीच पहले खाना लेने की मामूली बात झगड़े में बदल गई और लात घूंसे शुरू हो गए। इसकी जानकारी मिलने पर दोनों गुटों के अन्य छात्र भी लामबंद हो गए और मैस से बाहर आकर साम्प्रदायिक नारेबाजी करने लगे और देखते ही देखते आपस में पत्थरबाजी शुरू हो गई।

वहां मौजूद सुरक्षाकर्मिर्यों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन हालात बिगड़ते देख प्रबंधन को सूचना देने के साथ गंगरार थाने को भी सूचना दी और जब तक पुलिस आकर संघर्ष रोकती तब तक दोनों ओर से कई छात्र पत्थरबाजी में घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया और झगड़ रहे छात्रों को तितर बितर कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

थानाधिकारी रूपसिंह जाटव ने बताया कि यह आपसी झगड़े का मामला है जिसमें आपस में हुई पत्थरबाजी में दोनों ओर के छह छात्र घायल हुए है। दोनों ओर से मारपीट के परस्पर मुकदमें दर्ज करवाए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दोनों पक्षों के कुल 36 छात्रों को फिलहाल शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।

70 लाख रुपए की हेरोइन के साथ तस्कर अरेस्ट

चित्तौड़गढ़ में 70 लाख रुपए की हेरोइन बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।नारकोटिक्स ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ के अधीक्षक टी एम काठेड़ के नेतृत्व में टीम ने नरपत की खेड़ी पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर आ रहे एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 700 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए आंकी जा रही है।

पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने अपने को प्रतापगढ़ जिले के नाथू खेड़ी निवासी दुर्गा शंकर बताया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने यह हेरोइन प्रतापगढ़ से लेकर अजमेर जिले में विजयनगर के आस-पास कहीं देने के लिए ले जाना बताया। नारकोटिक्स की टीम मामले में अनुसंधान कर रही है।