Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में हाउसिंग सोसायटियों पर कडी नजर रखने की मांग - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में हाउसिंग सोसायटियों पर कडी नजर रखने की मांग

अजमेर में हाउसिंग सोसायटियों पर कडी नजर रखने की मांग

0
अजमेर में हाउसिंग सोसायटियों पर कडी नजर रखने की मांग

अजमेर। मानव अधिकार मिशन की अजमेर ईकाई ने रविवार को क्रिश्चियनगंज थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर थानाक्षेत्र में आने वाली हाउसिंग सोसायटियों में व्याप्त गैर कानूनी क्रियाकलापों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया कि उक्त सोसाइटियां वैध है अथवा नहीं, कार्यरत पदाधिकारियों के नाम रजिस्टार सोसायटी ऑफिस में नामांकित किए गए हैं या नहीं आदि की जांच की जाए। ज्ञापन में बताया गया कि सोसाइटियों के प्लाटों में अवांछित तत्वों को किराए पर जगह दी जा रही है। ऐसे में अवांछित गतिविधि की आशंका बनी रहती है। हाल में कई केस महिलाओं के उत्पीड़न व छेड़खानी के संबंध में उजागर हुए हैं।

सीनियर सिटीजन के साथ अभद्रता से व्यवहार के मामले भी सामने आए हैं। कई सोसाइटियों के अध्यक्षों द्वारा मूलभूत सुविधा जैसे पानी, बिजली का कनेक्शन काटकर रहवासियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। मेंटेनेंस मूलभूत सुविधाओं को काटकर वसूला जा रहा है। मानव अधिकार मिशन इस मामले में मानव अधिकार कानून से करवाई करने की अपेक्षा रखता है।

ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष वीपी सिंह, उपाध्यक्ष तरूण वर्मा, भूपेन्द्र सिंह नेगी, डॉ अशोक भारद्वाज, डिस्ट्रिक्ट मीडिया सेकेट्री शास्त्री लोकेश शर्मा, मनोज कुमार, प्रशान्त पाटीदार, गौरव गुन्जन, विनय कुमार श्रीवास्तव, सचिव राहुल कुमार गौतम, नरेश कुमार साहू, धनसिंह, शैलेन्द्र शर्मा, सोहनसिंह दसाणा मौजूद रहे।