अजमेर। पंडित आत्माराम व्यास जन्म शताब्दी वर्ष समारोह समिति, सुरेश शर्मा स्मृति, केशव माधव परमार्थ मण्डल अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 30 सितम्बर को अश्विनी पाठक का भव्य सुंदरकांड पाठ आयोजन किया जाएगा।
मंयक दाधिच ने बताया कि आज एक बैठक कार्यक्रम स्थल हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) स्थित सिंधुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर रखी गई जिसमें अहमदाबाद वाले पूज्य गुरूजी अश्विनी पाठक का विशाल सुंदरकांड का पाठ आयोजित किए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई। आने वाले समय में आसन बुक करने का स्थान निर्धारित किया जाएगा।
कंवल प्रकाश ने बताया कि 23 वर्षों से भी अधिक 8522 दिन से लगातार निरंतर पाठ करने वाले अश्विनी पाठक का अजमेर में 8680वां पाठ का आयोजन होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कमेटियां बनाई जाएंगी व हर घर में इस पाठ का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
बैठक में पुनीत दाधिच, ज्ञान सारस्वत, विजय प्रकाश तत्वेदी, सुभाष काबरा, शंकर सिंह राठौड़, दिलीप विष्णु, मनोज कुमार सैन, विमल काबरा, श्याम सुन्दर सांखला, अनिल कुमार जोशी, भंवर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।