जयपुर। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर राजस्थान की बदहाली का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके शासन में राजस्थान की बदहाली एवं अराजकता से बहुत डरावने हालात हो गए हैं।
डा पूनियां ने कुचामन सिटी क्षेत्र में दो दलित युवकों की हत्या के मामले में अपनी प्रतिक्रिया में बयान जारी कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि अक्सर थानों पर पंचलाइन लिखी होती है कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय, इसके उलट राजस्थान में हुआ है और अपराधों की लगातार फेहरिस्त बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि सात हत्याएं प्रतिदिन यह राजस्थान की कांग्रेस सरकार के शासन की बानगी है, राजस्थान इस समय सर्वाधिक अपराधग्रस्त राज्य है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति ना घर में सुरक्षित है, ना सड़क पर सुरक्षित है, कुचामन क्षेत्र में जिस तरीके से कुचलकर दो नौजवानों की हत्या की गई, उस समाज का और शासन का एक दृश्य साफ दिखाई देता है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछले कुछ अरसे से दलितों पर अत्याचार बढ़ने का जो क्रम है, उसमें 61 प्रतिशत अपराध दलितों पर हुए। राज्य में पौने पांच वर्षों में 11 लाख मुकदमों की बानगी यह स्पष्ट तौर पर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों को पुख्ता करती है।
पूनियां ने कहा कि राजस्थान सरकार के गृहमंत्री अशोक गहलोत की सरपरस्ती में जिस तरीके से कानून व्यवस्था की बदहाली हुई है, इससे समाज तो विचलित है ही लेकिन शासन की संवेदनाएं खत्म हो गईं, यह प्रतीत होता है।
कुचामन में गाड़ी से कुचलकर दो दलित युवकों की हत्या, जांच के आदेश