Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान में जनता को दी गारंटियां - Sabguru News
होम Headlines अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान में जनता को दी गारंटियां

अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान में जनता को दी गारंटियां

0
अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान में जनता को दी गारंटियां

जयपुर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान की जनता को शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, भ्रष्टाचार मिटाने एवं बिजली सहित सोमवार को जयपुर में सात गारंटियां दी।

केजरीवाल ने यहां आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में केन्द्र की मोदी और राज्य की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार वन नेशन, वन इलेक्शन की बात कर रही है जबकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि देश में वन नेशन, वन एजुकेशन लागू होना चाहिए। जिससे देश के किसानों के बच्चे भी उद्योगपतियों के बच्चों के बराबर अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें।

सरकार में आते ही प्राइवेट स्कूलों की लूट को बंद करने का काम किया जाएगा। दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाएंगे और इन स्कूलों में जितने भी अस्थाई टीचर हैं, उन्हें स्थायी किया जाएगा। शिक्षकों से टीचिंग के अलावा और कोई भी काम नहीं करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में बिजली कम आती है, पावर कट ज्यादा लगते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता सिर्फ एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दे दे हम वादा करते हैं कि सरकार में आते ही राजस्थान की जनता को 24 घंटे बिजली देंगे और वो भी मुफ्त। वहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता को स्वास्थ्य की गारंटी भी देने आए हैं जहां हर परिवार को अच्छा और फ्री इलाज कराने की गारंटी होगी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस या फिर राजस्थान निवासी कोई सैनिक अगर सीमा पर शहीद होता है तो शहीद को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि के रूप में देने का काम करेगी। साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की हर युवती को एक हजार रुपए भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी जो गारंटी है वो है राजस्थान के युवाओं को रोजगार देने की गारंटी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया और पंजाब सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है ठीक उसी तरह राजस्थान में भी रोजगार देंगे।

इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने कहा कि जिस हिम्मत से केजरीवाल अपने कामों की दम पर वोट मांगते हैं वो हिम्मत किसी अन्य पार्टी में नहीं है क्योंकि अन्य पार्टियों ने जनता को सिर्फ उलझाने का काम किया है।