हनुमानगढ़। केन्द्रीय सड़क एवं परिवर्तन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के चौथे रथ को मंगलवार को हनुमानगढ के गोगामेड़ी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पहले गडकरी ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर किसान को खेती के लिए पर्याप्त पानी मिले तो उसे दोगुना लाभ होगा और वह समृद्ध और संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि कई सालों से पानी को लेकर जो मामला नहीं सुलझा, उसे पंजाब से समझौता कराकर सुलझाया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार के आने के बाद प्रदेश के पार्टी के लोगों के द्वारा राज्य से जुड़ी कोई भी समस्या उनके पास लाई गई उसके समाधान के हरसंभव प्रयास किया गया हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क चार गुना बढ़ गया है। इतनी सड़कें बनाई गई उन्हें यह हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हवाई जहाज उतर रहे हैं। पानी, सड़क, बिजली और संचार जहां इन चार बातों का विकास होगा वहां उद्योग आएंगे एवं निवेश होगा और रोजगार आएगा।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं स्थानीय नेताओं की मांग पर तीन आरओबी के निर्माण की घोषणा के साथ अन्य कई कार्यों के कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है कि देश के साढ़े छह लाख गांवों में साढ़े चार लाख गांव सड़कों से जुड़े। गड़करी ने कहा कि वह इतने काम करा देंगे कि अगली बार स्थानीय नेताओं को काम के लिए पर्चा लेकर आने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।
गड़करी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के एक से बढ़कर एक काम हो रहे हैं और राजस्थान में आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार बनानी हैं ताकि केन्द्र में भी भाजपा और राज्य में भी भाजपा की सरकार होने पर डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास भी तेज गति से दौड़ेगा।
जनसभा को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित पार्टी अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। भाजपा की यह चौथी परिवर्तन संकल्प यात्रा 18 दिन में दो हजार से अधिक किलोमीटर की दूरी तय करेगी और हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झूझुंनूं और अलवर जिले के पचास विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी और इस दौरान छोटी एवं बड़ी कई सभाएं आयोजित होगी।