अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के नवगठित जिले ब्यावर के जैतारण थाना क्षेत्र में पुलिस ने 63 लाख रूपये की उच्च क्वालिटी अफीम डोडाचूरा को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने महेन्द्रा पिकअप की तलाशी में सब्जियों के खाली कैरेक की आड़ में छुपाकर रखे कालेरंग के 32 कट्टों की तलाशी ली तो अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद कर लिया। जयपुर सीआईडी की सूचना पुख्ता साबित हुई।
पुलिस ने 625 किलो अफीम डोडाचूरा बरामद कर वाहन को जब्त कर लिया। साथ ही एक आरोपी जोधपुर जिले के थाना कापरड़ा में बैरण निवासी महेंद्र गोदारा पुत्र हेमराज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जैतारण थाने में मादकपदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।
अजमेर में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड की मौत
अजमेर में जौन्सगंज रेलवे लाइन पर आज सायं ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की अकाल मृत्यु हो गई। रामगंज थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक अधेड़ की पहचान नहीं हो सकी है। उसने लालरंग की चौक की शर्ट पहन रखी है। तथा सर एवं चेहरे की दाढ़ी पर काले सफेद बाल हैं। उसकी जेब से निकली एक चिकित्सक पर्ची में सतीश नाम का उल्लेख है। फिलहाल अज्ञात के शव को पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है।