Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सारा शरीफ की मौत के मामले में कई लोगों को लिया हिरासत में - Sabguru News
होम World Asia News सारा शरीफ की मौत के मामले में कई लोगों को लिया हिरासत में

सारा शरीफ की मौत के मामले में कई लोगों को लिया हिरासत में

0
सारा शरीफ की मौत के मामले में कई लोगों को लिया हिरासत में

लंदन। पाकिस्तान में पुलिस ने लंदन में सारा शरीफ की मौत के मामले में उसके पिता और कई रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने झेलम में कहा कि सारा के मौत के मामले में उसके पिता और दस करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि गत 10 अगस्त को वोकिंग में अपने घर पर 10 वर्षीय सारा के मृत पाए जाने के बाद उसके पिता उरफान शरीफ (41) और उसके साथी बेनाश बटूल (29) ब्रिटेन से फरार हो गए थे। पोस्टमार्टम परीक्षणों में पाया गया कि सारा के शरीर में कई चोटों के निशान पाए गए थे।

प्रवक्ता ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों में उरफान के पिता मुहम्मद शरीफ, उनके भाई और चचेरे भाई शामिल हैं। सारा के दादा ने शुक्रवार को बीबीसी को बताया कि उन्होंने अपने बेटे उरफान को दो से तीन दिन पहले पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने का संदेश भेजा था।

मुहम्मद शरीफ़ ने कहा कि अगर वे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हैं तो इसका मतलब हमारे साथ हुई समस्याओं का अंत होगा। उन्होंने और उनके परिवार ने पुलिस पर उन्हें परेशान करने, कुछ सदस्यों को अवैध रूप से हिरासत में लेने और उनके घरों पर छापेमारी करने का आरोप लगाया है। मुहम्मद शरीफ ने उन दबाव बनाने के लिए पुलिस के खिलाफ फर्जी मामले बनाने का भी आरोप लगाया है।

पुलिस ने इससे इनकार किया है। पंजाब में क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख सैयद खुर्रम अली ने कहा कि हम उन पर दबाव डाल रहे हैं और उनके लिए इतने सारे लोगों को छिपाकर रखना मुश्किल है। हम उनके रिश्तेदारों पर नजर रखे हुए हैं, उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

मुहम्मद शरीफ़ ने पहले भी बीबीसी को बताया था कि सारा की मौत एक दुर्घटना थी और परिवार के तीन सदस्य जो ब्रिटेन से पाकिस्तान के लिए रवाना हुए थे, वे अंततः पुलिस पूछताछ का सामना करने के लिए वापस जाएंगे। पाकिस्तान में पुलिस अक्सर वांछित संदिग्धों के करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लेती है, हालांकि अदालत के हस्तक्षेप से बचने के लिए उन्हें जेल में नहीं रखा जाता है।

सारा की सौतेली मां ने बुधवार को वीडियो फ़ुटेज में बच्ची के मृत पाए जाने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से बात की। बतूल ने सारा की मौत को एक घटना बताया और कहा कि वह और शरीफ ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ सहयोग करने के इच्छुक हैं।