अजमेर। भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य के सदस्यों ने महारानी लक्ष्मीबाई की प्रिय सहेली और दुर्गा दल की सेनानायक वीरांगना झलकारी बाई स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी अद्वितीय वीरता को नमन किया।
परिषद द्वारा चलाए जा रहे संस्कृति सप्ताह के दूसरे दिन आयोजित इस कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि झलकारी बाई से हमें देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। महिला संयोजक भारती कुमावत ने कहा कि झलकारी बाई ने अंग्रेजों के खिलाफ महारानी लक्ष्मीबाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मोर्चा खोला और नारी शौर्य की एक अमिट गाथा लिखी।
उन्होंने कहा कि झलकारी बाई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सेना में महिला शाखा दुर्गा दल की वे रानी की हमशक्ल होने के कारण शत्रुओं को धोखा देती हुई युद्ध करती थीं। इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक डॉ कमला गोखरु, राधेश्याम अग्रवाल, दिलीप पारीक, डॉ सुरेश गाबा, सुरेश गोयल, कांति कुमार बचलस, सविता अग्रवाल, रेनु सारस्वत, सुषमा शर्मा, हितेश मंगरोला सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।