भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले में लखनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के ट्रैवल के एक खड़ी बस से टकरा जाने पर सात महिलाओं सहित 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गुजरात के भावनगर से एक निजी बस से ये श्रद्धालुओं मथुरा वृंदावन के दर्शन करने के लिए जा रहे थे और भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र में हन्तरा गांव के नजदीक हंतरा पुलिया के पास बस में कुछ खराबी आ जाने पर रुके हुए थे। इस दौरान कुछ यात्री बस में थे और कुछ बस के आसपास खड़े थे।
तभी तेज गति से आया एक ट्रैलर बस से टकरा गया। हादसा इतना तेज था कि इसमें ग्यारह श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इसमें गंभीर रूप से घायल एक महिला श्रद्धालु ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
सभी मृतक एवं घायल गुजरात के भावनगर में डिहोर निवासी बताते जा रहे हैं जिनमें अन्तु भाई, नंदराम भाई, लल्लू भाई , भरत भाई, लाल जी भाई, आम्बवेन, कम्युवेन, रामू वेन , मधुबेन दागी, अंजुबेन, मधुबेन एवं कम्बू बेन शामिल है।
हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया हैं। प्रधानमंत्री ने हादसे के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख एवं प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने को मंजूरी दी हैं।