नाननींग। चीन के गुआंगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में सोमवार को हुए हादसे में चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान का ब्लैक बॉक्स बुधवार दोपहर को पाया गया। चीन के नागरिक विमानन प्रशासन के विमानन हादसा जांच केंद्र के प्रमुख माओ यनफेंग ने खोज के बारे में बुधवार दोपहर को घोषणा की।
माओ ने कहा कि ब्लैक बॉक्स गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त है और जांच दल ने आगे पुष्टि की कि फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर या कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है विमान के दोनों ब्लैक बॉक्सेस को जल्द प्राप्त कर लेंगे और प्रोफेशनल प्रयोगशाला में डीकोडिंग के लिए भेज देंगे। हादसे के कारण को जानना कठिन है।
बुधवार को बारिश से बचाव और खोज का प्रयास जटील रहा और विमान में सवार 132 लोग और दूसरे ब्लैक बॉक्स की खोज की जा रही है। बुधवार दोपहर को बचावकर्मियाें ने यंत्र का उपयोग करके दुर्घटना स्थल के जमीन के नीचे के हिस्से की पहचान की और खोज इलाके को बढ़ा दिया।