पूर्वी अफ्रीका पैराग्लाइडिंग का शौक रखने वाले एक कनाडाई शख्स की रविवार को उस वक्त मौत हो गई जब उसका पैराशूट नहीं खुला, जिसकी वजह से वह काफी ऊंचाई से सीधे जमीन पर जा गिरा। यह घटना पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया में प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र माउंट किलीमंजारो में हुई। बता दें कि माउंट किलिमंजारो अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है। समुद्र से इसकी ऊंचाई करीब 6 हजार मीटर (20 हजार फीट) है।
तंजानिया नेशनल पार्क्स अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। सीनियर असिस्टेंट कंजर्वेशन कमिश्नर पास्कल श्ल्यूटेट के मुताबिक, कनाडा के 51 वर्षीय जस्टिन किलो ने 20 सितंबर को किलिमंजारो की चढ़ाई की थी। वो पैराग्लाइडिंग के जरिए इससे नीचे उतरना चाहते थे लेकिन ऐन वक्त पर उनका पैराशूट नहीं खुला अधिकारी ने बताया कि जस्टिन के परिवार और कनाडाई हाई कमिश्नर को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है।