Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
A Canadian man died in paragliding mount kilimanjaro in tanzania - Sabguru News
होम Headlines 20 हजार फीट की ऊंचाई पर नहीं खुला पैराशूट, फिर हुआ कुछ ऐसा

20 हजार फीट की ऊंचाई पर नहीं खुला पैराशूट, फिर हुआ कुछ ऐसा

0
20 हजार फीट की ऊंचाई पर नहीं खुला पैराशूट, फिर हुआ कुछ ऐसा
Parachute of 51-year-old man did not open at a height of 20 thousand feet, then something like this happened
Parachute of 51-year-old man did not open at a height of 20 thousand feet, then something like this happened
Parachute did not open at a height of 20 thousand feet, then something like this happened

पूर्वी अफ्रीका पैराग्लाइडिंग का शौक रखने वाले एक कनाडाई शख्स की रविवार को उस वक्त मौत हो गई जब उसका पैराशूट नहीं खुला, जिसकी वजह से वह काफी ऊंचाई से सीधे जमीन पर जा गिरा। यह घटना पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया में प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र माउंट किलीमंजारो में हुई। बता दें कि माउंट किलिमंजारो अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है। समुद्र से इसकी ऊंचाई करीब 6 हजार मीटर (20 हजार फीट) है।

तंजानिया नेशनल पार्क्स अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। सीनियर असिस्टेंट कंजर्वेशन कमिश्नर पास्कल श्ल्यूटेट के मुताबिक, कनाडा के 51 वर्षीय जस्टिन किलो ने 20 सितंबर को किलिमंजारो की चढ़ाई की थी। वो पैराग्लाइडिंग के जरिए इससे नीचे उतरना चाहते थे लेकिन ऐन वक्त पर उनका पैराशूट नहीं खुला अधिकारी ने बताया कि जस्टिन के परिवार और कनाडाई हाई कमिश्नर को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है।