नयी दिल्ली | कांग्रेस के टी सुब्बारामी रेड्डी ने देश के विभिन्न हिस्सों से बच्चों के लापता होने पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए इसकी जांच के लिए विशेष प्रकोष्ठ गठित करने की मांग की ।
रेड्डी ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि देश में आठ मिनट पर एक बच्च लापता हो रहा है । दिल्ली में तो हर दिन बच्चे लापता हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इस प्रकार की घटनायें सबसे अधिक होती है । देह व्यापार के लिए भी बच्चों के लापता होने की घटनायें हो रही है ।
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया है और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से भी लापता बच्चों को लेकर कई कार्यक्रम चलायें जा रहे हैं इसके बावजूद बच्चों के लापता होने की घटनायें हो रही है । उन्होंने ऐसे मामलों की जांच के लिए विशेष प्रकोष्ठ बनाने की मांग की ।