पाकिस्तान से अब ऐसे संकेत मिलने शुरू हो गए हैं जो बता रहे हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का तख्तापलट होने वाला है । आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को उबारने के लिए सैन्य नेतृत्व ने सरकार के हाथों से कमान छीनकर अपने हाथों में लेने वाली हैं। इमरान खान सरकार की सत्ता पर पकड़ कमजोर पड़ती जा रही है। वहीं पाक सेना कमान अपने हाथ में लेने की कोशिश में है।
आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए कारोबारी नेताओं से गोपनीय मुलाकातें कर रहे हैं। पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची और रावलपिंडी के सैन्य कार्यालय में ऐसी तीन मुलाकातें हो चुकी हैं। ये तीनों बैठकें कराची, रावलपिंडी के सैन्य मुख्यालयों में हुई हैं। बाजवा के इस तरह से व्यापारियों के साथ की गई बैठक ने पड़ोसी मुल्क में तख्तापलट की अटकलों को भी तेज कर दिया है।
पाकिस्तान चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के साथ पाकिस्तान के कारोबारियों ने मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद देश के बड़े बिजनेस लीडर्स ने सेना प्रमुख के साथ डिनर भी किया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने बैठक की जानकारी देते हुए एक प्रसे नोट जारी किया। इसके अनुसार पाकिस्तान की आतंरिक सुरक्षा उसके व्यापार से जुड़ी है। सेना की वर्दी में दिखाई देने वाले बाजवा बैठक में सूट-बूट में नजर आए। पाकिस्तान में पहले भी सेना कई बार सरकार का तख्तापलट करके देश को अपने हाथ में ले चुकी है।