जयपुर | स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि कोटा में आवारा पशुओं के कारण हो रही मौतों को रोकने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही है।
धारीवाल ने शून्यकाल में इस संबंध में विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर द्वारा उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यह एक गंभीर समस्या है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए कोटा में बाहर से आने वाले पशुओं के मार्ग को चिन्हित कर नगर विकास न्यास द्वारा काउ कैचर लगाने तथा डेयरियों को भी शहर से दूर स्थानान्तरित करने की योजना बनाई जा रही है।