Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भिवाड़ी : फर्जी आधार कार्ड बनाकर सिम बेचने वाले 5 लोगों गिरफ्तार - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar भिवाड़ी : फर्जी आधार कार्ड बनाकर सिम बेचने वाले 5 लोगों गिरफ्तार

भिवाड़ी : फर्जी आधार कार्ड बनाकर सिम बेचने वाले 5 लोगों गिरफ्तार

0
भिवाड़ी : फर्जी आधार कार्ड बनाकर सिम बेचने वाले 5 लोगों गिरफ्तार
Three arrested along with a woman for the murder of a young man in Tahla
A gang member selling sim Aadhar card was arrested in Bhiwadi
A gang member selling sim Aadhar card was arrested in Bhiwadi

अलवर। राजस्थान में भिवाड़ी के चोपानकी थाना पुलिस ने फर्जी सिम के जरिए देशभर में ऑनलाइन ठगी की वारदात करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने आज पत्रकारों को बताया कि पकड़े गए आरोपी मजदूर तबके के लोगों के आधार नंबर से फोटोशॉप के द्वारा फर्जी आधारकार्ड तैयार बनाते थे और उक्त आधार कार्ड के जरिए मोबाइल दुकानदार की मदद से सिम निकलवाते थे। ये सिम ये लोग जालसाजों को 700 से 1500 रुपये में बेच दिया करते थे।

उन्होंने बताया कि रोबिन और आबिद ईमित्र की दुकान चलाने वाले गौरव एवं बलकार से फर्जी आधारकार्ड बनवाते थे और चोपानकी के सारेकला गांव निवासी गुरमीत से उन्हीं आधारकार्ड के जरिए फर्जी सिम ले लेते थे। बाद में वे सिम हरियाणा एवं राजस्थान में धोखाधड़ी करने वालों को बेच देते थे। इन्हीं फर्जी सिम के जरिए देशभर में ओएलएक्स एवं अन्य सोशल साइट के जरिये लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता था।