औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के काेतवाली सदर क्षेत्र में शनिवार अल सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर दो वाहनों की भिड़ंत में कम से कम 25 प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु हो गई जबकि 33 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि रात्रि लगभग तीन बजे मिहौली गांव के पास शिवाजी ढाबा के सामने प्रवासी मजदूरों से भरी मिनी ट्रक खड़ी थी कि इस बीच राजस्थान से आ रहे चूना लदे ट्राला ने मिनी ट्रक में टक्कर मार दी। भिड़ंत के बाद दोनो वाहन एक खड्ड में जा गिरे। ट्राला में सवार झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के बैठे प्रवासी मजदूर दब गये।
उन्होने बताया कि इस हादसे में 25 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई तथा 15 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल औरैया से मेडीकल यूनीवर्सिटी सैंफई के लिए रेफर किया गया है जबकि 18 मजदूरों को सामान्य चोटें होने के कारण उनका उपचार जिला अस्पताल औरैया में चल रहा है।
सिंह ने बताया कि मृतकों एवं घायलों के परिजनों की सहायता के लिए पुलिस प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर 9454402997, 9454417385, 05683-249660, 9415714721 जारी किया है, जिस पर 24 घंटे सम्पर्क कर बात और जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस सिलसिले में मिनी ट्रक और ट्राला मालिक, ट्रांसपोर्टर एवं ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
उन्होने बताया कि मरने वाले प्रावासी मजदूरों में झारखंड के आठ, पश्चिम बंगाल के चार, बिहार के दो, उत्तर प्रदेश के तीन एवं एक अज्ञात शामिल है। अज्ञात के पास मिली मोबाइल नम्बर की पर्ची में नकुल महतो नाम अंकित है। इसके अलावा पांच अज्ञात शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढें
मीडियाकर्मियों व मीडिया को राहत दे सरकार : JAR
मैंगलोर से 550 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी पहुंची जालोर
मुंबई : क्वारेंटीन सेंटर में तब्दील होगा वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम
मणिपुर सरकार ने 185 नर्सों को पश्चिम बंगाल से वापस बुलाया
आत्मनिर्भर भारत योजना में कितना सफल हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र
कोरोना वायरस : दो-तिहाई समय में चीन के बराबर हुआ भारत का आंकड़ा