Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Passenger jumped on the delhi metro track - Sabguru News
होम Breaking मेट्रो ट्रैक पर कूदा एक यात्री, सेवाएं रोकी

मेट्रो ट्रैक पर कूदा एक यात्री, सेवाएं रोकी

0
मेट्रो ट्रैक पर कूदा एक यात्री, सेवाएं रोकी
Passenger jumped on the delhi metro track
Passenger jumped on the delhi metro track
Passenger jumped on the delhi metro track

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के जीटीबी नगर (GTB Nagar) स्टेशन के ट्रैक पर एक यात्री के आ जाने से सोमवार सुबह येलो लाइन (Yellow Line) की सेवाएं रोकी गई। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अनुसार, एक यात्री के मेट्रो रूट पर कूद जाने की वजह से समयापुर बादली और विश्व विद्यालय के बीच रेल सेवा के परिचालन में बाधा पैदा हो गई। हालांकि, अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो का परिचानल सामान्य रूप जारी है।

आपको जानकारी में बता दें कि सुबह के समय बड़ी तादाद में लोग ऑफिस, कॉलेज, स्कूल के लिए जाते हैं, जिन्‍हें इस घटना की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

आपको जानकारी में बता दें कि 11 सिंतबर को एक 40 वर्षीय शख्स ने मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। बुधवार दोपहर तीन बजे आजादपुर मेट्रो (Azadpur Metro) पुलिस स्‍टेशन को सूचना मिली कि एक शख्‍स ने आदर्श नगर मेट्रो स्‍टेशन पर चलती मेट्रो के आगे छलांग लगा दी है। मौके पर ही शख्‍स की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई थी। डीएमआरसी की तमाम कोशिशों के बाद भी इस तरह की घटनाये कम होने का नाम नहीं ले रही।