दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के जीटीबी नगर (GTB Nagar) स्टेशन के ट्रैक पर एक यात्री के आ जाने से सोमवार सुबह येलो लाइन (Yellow Line) की सेवाएं रोकी गई। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अनुसार, एक यात्री के मेट्रो रूट पर कूद जाने की वजह से समयापुर बादली और विश्व विद्यालय के बीच रेल सेवा के परिचालन में बाधा पैदा हो गई। हालांकि, अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो का परिचानल सामान्य रूप जारी है।
Yellow Line Update
Delay in service between Samaypur Badli and Vishwavidyalaya due to a passenger on track at GTB Nagar.
Normal service on all other lines.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 16, 2019
आपको जानकारी में बता दें कि सुबह के समय बड़ी तादाद में लोग ऑफिस, कॉलेज, स्कूल के लिए जाते हैं, जिन्हें इस घटना की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
Your story may seem like it has come to a pause, but it will continue. #NeverGiveUp pic.twitter.com/v9ingSuvna
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 15, 2019
आपको जानकारी में बता दें कि 11 सिंतबर को एक 40 वर्षीय शख्स ने मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। बुधवार दोपहर तीन बजे आजादपुर मेट्रो (Azadpur Metro) पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि एक शख्स ने आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन पर चलती मेट्रो के आगे छलांग लगा दी है। मौके पर ही शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। डीएमआरसी की तमाम कोशिशों के बाद भी इस तरह की घटनाये कम होने का नाम नहीं ले रही।