बेंगलुरु। कर्नाटक में दो महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी प्रमुख अमित शाह के लिए बेंगलुरु के बीचोंबीच एक विशाल मकान का चयन किया है ताकि वह यहां रह कर देश में कांग्रेस के अंतिम गढ़ में उसकी पराजय सुनिश्चित करने की रणनीति बना सकें।
भाजपा के शीर्ष सूत्रों ने शनिवार को बताया कि संभवत: मई के पहले सप्ताह में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने शाह के लिए अलग-अलग जगहों की तलाश की है जहां पर वह अधिकांश समय तक रहेंगे। इस सिलसिले में पार्टी विधान सौध से कुछ ही दूरी पर छह कमरों वाले एक लक्जरी मकान का चयन किया है।
इससे पहले यह खबर थी कि शाह बेंगलुरु हवाई अड्डे के पास मकान लेंगे ताकि सप्ताह के कामकाजी दिनों के दौरान यातायात में दिक्कत नहीं हो, हालांकि बाद में तीन जगहों का चयन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि बाद में विधान सौध से 200 मीटर से भी कम दूरी वाले मकान को उनके लिए चुन लिया गया। शाह मार्च के अंत में इस मकान में रहने आएंगे।