मथुरा उत्तर प्रदेश के मथुरा कोतवाली में एक विदेश मूल की महिला ने दो पुलिसकर्मियों पर बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया है। उसकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विदेशी मूल की 46 वर्षीय महिला का आरोप है कि राजकीय रेलेवे पुलिस (जीआरपी) आगरा फोर्ट स्टेशन पर तैनात धर्मेन्द ने अपने साथी आकाश पंवार के साथ मथुरा कोतवाली इलाके के एक होटल में 31 अगस्त को बलात्कार किया। आकाश इंटेलिजेंस ब्यूरो में आगरा में तैनात है। महिला की तहरीर पर मथुरा शहर कोतवाली में शुक्रवार देर शाम आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उन्होंने बताया कि चार साल पहले हाथरस के बिसावर क्षेत्र के एक युवक से किर्गिस्तान की रहने वाली इस महिला ने शादी कर ली । महिला ने भारतीय नागरिकता भी हासिल कर ली है। महिला का आरोप है कि नागरिकता हासिल करने से पहले कांस्टेबल धर्मेंद्र उसकी वीजा अवधि बढ़वाने के नाम पर लखनऊ ले गया जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो भी बना लिया।
महिला का आरोप है कि धर्मेन्द 31 अगस्त को उसी वीडियो के बल पर ब्लैकमेल करके उसे मथुरा लाया जहां उसने एक होटल में अपने साथी आगरा जीआरपी इंटेलिजेंस में तैनात आकाश पंवार के साथ बलात्कार किया।
इस बीच कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता का आज मेडिकल कराया जा रहा है। इसके साथ उसके 164 के बयान कराये जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।