अजमेर। अजमेर जिले में आधार कार्ड अब बैंकों के माध्यम से भी बनवाए जा सकेंगे। जिलेभर में ऎसे 27 बैंकों का चयन कर वहां आधार नामांकन केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक भगवती प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सरकारी परिसर में ही आधार नामांकन के केंद्र संचालित किए जा सकते हैंं। अब जिले में बैंकों के भवनों में भी नामांकन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह सुविधा आन्ध्रा बैंक नगीना बाग, एलाहाबाद बैंक कचहरी रोड, बैंक ऑफ बड़ौदा पीआर मार्ग, आदर्श नगर, किशनगढ़ मुख्य शाखा, एसएसआई ब्यावर, केकड़ी, आईडीबीआई अजमेर, ऑरियंटल बैंक ऑॅफ कॉमर्स स्टेशन रोड, पंजाब नेशनल बैंक कचहरी रोड, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा ब्यावर, केकड़ी, नसीराबाद, वैशाली नगर, केशनगंज, मुख्य शाखा किशनगढ़, सिंडीकेट बैंक नया बाजार, यूको बैंक अजमेर, यूनाईटेड बैंक शास्त्री नगर अजमेर, विजया बैंक मुख्य शाखा अजमेर, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आर्दश नगर, ब्यावर, बिजयनगर, केकड़ी, एचडीएफसी बैंक अजमेर एवं आईसीआईसी बैंक अजमेर में उपलब्ध रहेगी।